विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

विवाहेतर संबंध मामले में पुलिस ने ओड़िया अभिनेता बाबूशान मोहंती से पूछताछ की

ऑलीवुड (ओड़िया फिल्मोद्योग) अभिनेता बाबूशान मोहंती (Babushan Mohanty) कथित विवाहेतर संबंध मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस के सामने पेश हुए.

विवाहेतर संबंध मामले में पुलिस ने ओड़िया अभिनेता बाबूशान मोहंती से पूछताछ की
पुलिस ने प्रकृति मिश्रा के आवास पर उनसे लगभग एक घंटे तक सवाल-जवाब किया था.
भुवनेश्वर:

ऑलीवुड (ओड़िया फिल्मोद्योग) अभिनेता बाबूशान मोहंती (Babushan Mohanty) कथित विवाहेतर संबंध मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस के सामने पेश हुए. कथित विवाहेतर संबंध को लेकर मोहंती, उनकी पत्नी और अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा (Prakriti Mishra) के बीच बीते सप्ताह सार्वजनिक रूप से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. पुलिस निरीक्षक अरुण स्वैन ने संवाददाताओं को बताया कि पूछताछ के लिए मोहंती अपनी मां और विख्यात अभिनेत्री अपराजिता मोहंती (Actress Aparajita Mohanty) के साथ दोपहर में खराबेला नगर पुलिस थाने पहुंचे.

स्वैन ने कहा कि इस मामले में अभिनेता रवि मिश्रा भी पुलिस के सामने पेश हुए. पुलिस निरीक्षक के मुताबिक, 32 वर्षीय मोहंती ने पूछताछ में सहयोग किया.  हालांकि, उन्होंने जांच का ब्योरा देने से मना कर दिया और कहा कि सभी पहलुओं की तफ्तीश करने के बाद कानून के हिसाब से उचित कदम उठाए जाएंगे. बाबूशान मोहंती का आज जन्मदिन भी है. वह पूछताछ के बाद पुलिस थाने से निकले और मीडिया को कोई जवाब दिए बिना चले गए.

पुलिस ने प्रकृति मिश्रा के आवास पर मंगलवार को उनके माता-पिता की उपस्थिति में उनसे लगभग एक घंटे तक सवाल-जवाब किया था. पिछले शनिवार को भुवनेश्वर के सत्यनगर इलाके में मोहंती की पत्नी तृप्ति सतपति ने उनकी कार को रोका था, जिसकी अगली सीट पर प्रकृति बैठी हुई थीं. इसके बाद वहां जमकर ड्रामा हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं.

कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि सतपति ने मोहंती को कार से बाहर खींचा और मिश्रा पर हमला किया. सतपति का आरोप है कि मोहंती और मिश्रा पिछले दो साल से विवाहेतर संबंध में हैं और उन्होंने कई बार उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है. उत्तम और अपराजिता मोहंती के बेटे बाबूशान मोहंती ने ‘गोलमाल लव' और ‘लव स्टेशन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त सतपति से 2014 में शादी की थी, जिनके साथ उनका एक बेटा है.

कुछ दिन पहले फेसबुक पर प्रसारित एक वीडियो में बाबूशान मोहंती ने मिश्रा को अपनी अच्छी दोस्त बताया था और उन दावों को झूठा करार दिया था, जिनमें कहा जा रहा था कि मिश्रा उन्हें ब्लैकमेल या परेशान कर रही हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com