
- ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर यौन संबंधों की मांग करने और धमकी देने का आरोप लगाने के बाद खुद को आग लगा ली.
- छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी है और उसे बचाने वाला एक छात्र भी 70 फीसदी झुलस गया है. दोनों का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है.
- पुलिस ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने विभागाध्यक्ष व प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.
ओडिशा के बालासोर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा ने कॉलेज के अंदर ही खुद को आग लगा ली. आरोप है कि कॉलेज में विभागाध्यक्ष द्वारा यौन संबंध बनाने की बार-बार मांग करने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी के बाद छात्रा ने ये कदम उठाया. छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी है. उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक छात्र भी 70 फीसदी झुलस गया है.
पुलिस ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट और कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
छात्रा ने टीचर के खिलाफ दी थी शिकायत
छात्रा बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई कर रही थी. उसने एक जुलाई को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी. इसमें विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू पर 'फेवर' मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक, छात्रा को आश्वासन दिया गया था कि सात दिनों में कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना
इस मसले को लेकर शनिवार को पीड़ित छात्रा और कई अन्य स्टूडेंट कॉलेज के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्टूडेंट्स ने बताया कि इसी दौरान छात्रा अचानक उठी और प्रिंसिपल ऑफिस के पास भाग गई. अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे आग की लपटों में घिरी छात्रा कॉलेज के ऑफिस से निकलकर कॉरिडोर में जाती दिख रही है. एक छात्र अपनी टीशर्ट उतारकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. हक्के-बक्के कई और लोग भी उसकी मदद कर रहे हैं.
प्रिंसिपल से भी जाकर मिली थी छात्रा
कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष ने बताया कि छात्रा की शिकायत दर्ज कर ली गई थी और इंटरनल कमिटी रिपोर्ट सौंपने वाली थी. उन्होंने बताया कि छात्रा शनिवार को मेरे ऑफिस में आकर मुझसे मिली थी. उसने कहा था कि वह बेहद मेंटल प्रेशर में है. उसने साहू को ऑफिस में बुलाने को कहा था. मैंने बुलाया भी था. साहू आरोपों से इनकार करते रहे और छात्रा भी अपनी बात पर अड़ी हुई थी. मैंने दोनों से कहा था कि अगर किसी की बात गलत निकली तो अंजाम भुगतना होगा.
कॉलेज में प्रदर्शन तेज, टीचर गिरफ्तार
छात्रा के आग लगाने के बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. बालासोर के एसपी राज प्रसाद ने कहा कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कई टीमें सबूत जुटा रही हैं. जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छात्रा और उसे बचाने में झुलसे छात्र का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है.
सांसद का आरोप, जांच समिति पक्षपाती
इस मामले को लेकर बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ मेरे पास आई थी और शिकायत की थी. छात्रा ने जब मुझसे कहा कि वह खुदकुशी करना चाहती है, तब मैंने उसे समझाया था कि ऐसा मत करना. तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा.
सारंगी ने कहा कि इसके बाद मैंने तुरंत प्रिंसिपल और एसपी से पूछताछ की थी. प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया था कि आंतरिक जांच समिति पांच दिनों में रिपोर्ट देगी और हम इस मुद्दे का समाधान कर देंगे. लेकिन शनिवार को जब मुझे कॉलेज में छात्रा द्वारा आग लगाए जाने का समाचार मिला तो मैं तुरंत वहां गया और कॉलेज की जांच समिति से मिला.
बीजेपी सांसद सारंगी ने कहा कि मुझे जांच में कई कमियां नजर आईं. मैंने महसूस किया कि जांच समिति एचओडी समीर साहू को बचाने के लिए पक्षपात कर रही है. यहां तक कि जो स्टूडेंट मेंबर कमिटी का हिस्सा है, उसे भी जांच की प्रक्रिया में ठीक से शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद मैंने शिक्षा मंत्री से बात की और कड़े कदम उठाने के लिए कहा है.
उच्च शिक्षा मंत्री बोले, सख्त कार्रवाई करेंगे
वहीं राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. हमने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी एचओडी और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए है. जांच टीम भी बना दी है.
मंत्री ने कहा कि इस तरह के उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए सभी संस्थानों में इंटरनल शिकायत समितियां हैं. अगर कॉलेज की आंतरिक समिति में कुछ गड़बड़ मिलती है तो हम कार्रवाई करेंगे. हम पूरी प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रा और उसके दोस्त के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं