ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर यौन संबंधों की मांग करने और धमकी देने का आरोप लगाने के बाद खुद को आग लगा ली. छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी है और उसे बचाने वाला एक छात्र भी 70 फीसदी झुलस गया है. दोनों का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने विभागाध्यक्ष व प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.