बैतूल:
बैतूल में अपने मायके आई एक युवती का सोनाघाटी क्षेत्र में नौ युवकों द्वारा अश्लील एमएमएस बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवकों द्वारा अश्लील एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी देकर बीते दो माह से युवती को ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती के परिजनों की शिकायत पर बैतूल कोतवाली पुलिस ने अश्लील एमएमएस बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने इसके पूर्व भी युवतियों के अश्लील एमएमएस बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया होगा। पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत नहीं करने पर मामले उजागर नहीं हुए, परंतु ताजा मामले में पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार बैतूल निवासी एक युवती का विवाह महाराष्ट्र में हुआ था। मई, 2011 में युवती अपने मायके आई हुई थी। पुलिस के मुताबिक 10 मई, 2011 को युवती अपने रिश्तेदार के साथ बैतूल के समीप स्थित सोनाघाटी घूमने गई थी, जहां 8-9 युवकों ने दोनों के साथ मारपीट की और उन्हें फॉरेस्ट नर्सरी के पास ले गए। युवकों ने युवती को डरा-धमकाकर मोबाइल से उसका वीडियो बनाया तथा अश्लील एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए की मांगकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। बैतूल कोतवाली की महिला विभाग प्रभारी उप निरीक्षक अर्चना जाट ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की। अर्चना ने बताया कि पीड़ित युवती से लिए बयान के आधार पर अश्लील एमएमएस बनाने वाले एक आरोपी देवेंद्र बाघमारे के नाम का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ गए। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर चार आरोपियों देवेंद्र वाघमारे, मनोज सरले निवासी दनोरा, परवेज अहमद, मुश्ताक अहमद निवासी बैतूल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं