विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

अश्लील सीडी मामले में फंसे पूर्व आप नेता और पूर्व मंत्री संदीप कुमार के ओएसडी प्रवीण को पुलिस ने दी क्लीनचिट : सूत्र

अश्लील सीडी मामले में फंसे पूर्व आप नेता और पूर्व मंत्री संदीप कुमार के ओएसडी प्रवीण को पुलिस ने दी क्लीनचिट : सूत्र
संदीप कुमार के ओएसडी रहे प्रवीण कुमार
नई दिल्ली: दिल्ली में अश्लील सीडी के मामले में फंसे आदमी पार्टी पूर्व नेता और पूर्व मंत्री संदीप कुमार की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को अब तक संदीप के ओएसडी प्रवीण कुमार और उसके सीनियर महिपाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को पुलिस की ओर से क्लीनचिट दी गयी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदीप कुमार का प्रवीण कुमार से कुछ महीने पहले विवाद हो गया था. विवाद का कारण था जब संदीप कुमरा अमेरिका गया था तब प्रवीण कुमार ने अपने सीनियर महिपाल से उसे पैसे दिलवाए थे, लेकिन बाद में संदीप कुमार ने पैसे वापस नहीं किए. प्रवीण ने संदीप से कई बार पैसे वापस करने के लिए कहा लेकिन संदीप नहीं माना.
 
(पूर्व आप नेता और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के वीडियो से लिया गया ग्रैब)

सूत्रों का कहना है कि जांच को भटकाने के लिए संदीप ने प्रवीण का नाम लेकर कहा कि वीडियो उसने वायरल किया है.

जांच में अब तक यह साफ हो गया  है कि जिस घर में वीडियो बना वो घर सुल्तानपुरी में पूर्व आप नेता संदीप कुमार का ही है. पुलिस को अब लग रहा है कि वीडियो संदीप ने ही बनाया है. पुलिस ने संदीप के कुछ कैमरे और मोबाइल जब्त किए गए हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

न्यूज़ चैनल को वीडियो और फोटो देने वाला ओमप्रकाश अब तक यही बात रहा है कि उसे वीडियो एक अंजान शख्स ने दिया था.

पुलिस का कहना है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. साथ ही पुलिस ने सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स को लिखा है कि वे संदीप से जुड़ा अश्लील कंटेन्ट तुरंत हटाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com