पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर तीन लकीरें खींच दी है. पाकिस्तान के लिए इनके पार जाने का मतलब बहुत गंभीर होगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि यदि पाकिस्तान भारत पर आतंकी हमले की हिमाकत करता है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. साथ ही पाकिस्तान की ओर से रोजाना दी जाने वाली परमाणु हमले की गीदड़भभकी पर कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा.
ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान से बात होगी तो वो पीओके पर होगी: पीएम मोदी

हमने एक न्यू नॉर्मल तय कर दिया है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में हमने नई लकीर खींच दी है. एक नया पैमाना. एक न्यू नॉर्मल तय कर दिया है. पहला की भारत पर आतंक हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.

न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे: पीएम मोदी
दूसरी लकीर के बारे में बताते हुए कहा कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे ठिकानों पर भारत सटीक प्रहार करेगा.

पाकिस्तान की फौज और सरकार पर बोले पीएम मोदी
वहीं तीसरी लकीर का लेकर उन्होंने कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. उन्होंने कहा कि टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की फौज और पाकिस्तान की सरकार जिस तरह से आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं