विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2014

बेंगलुरु के स्कूल में छह साल की बच्ची का यौन शोषण

बेंगलुरु के स्कूल में छह साल की बच्ची का यौन शोषण
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में छह वर्ष की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया गया है। शहर में पिछले कई महीनों में यह इस तरह का चौकाने वाला चौथा मामला है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा का 28 और 29 अक्तूबर को यौन शोषण किया गया।

इस अपराध के लिए जिम्मेदार एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूरी तरह से पूछताछ की जा रही है और इस व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि घटना स्कूल में ही हुई है। उन्होंने कहा कि लड़की की मां ने आज शाम जीवनबीमा नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, बच्ची का यौन शोषण, स्कूल में यौन शोषण, Six-Year-Old Sexually Assaulted, Bangalore School, Sexually Assaulted