ग्रेटर नोएडा:
नोएडा एक्सटेंशन के पतवारी गांव की जमीन मामले में समझौता हो गया है। यहां की 589 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था। अब नोएडा एक्सटेंशन के चार गांवों को लेकर मामला सुलझता नजर आ रहा है। शनिवार को 4 गांवों के किसानों और अथॉरिटी के बीच बैठक के बाद समझौता हो गया है। समझौते के मुताबिक अब किसानों को जमीन का मुआवजा 850 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया है। मुआवजे की बढ़ी हुई रकम को अथॉरिटी, यूपी सरकार और बिल्डर मिलकर किसानों को देंगे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन कितनी रकम देगा। साथ ही किसानों को अब छह फीसदी के बजाय 8 फीसदी विकसित जमीन दी जाएगी। इसके अलावा इन चारों गांवों के भूमिहीनों को 40 मीटर का भूखंड दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा एक्सटेंशन, समझौता, किसान, अथॉरिटी