विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्‍ली:

संसद में आज भी अविश्‍वास प्रस्‍ताव (No-Confidence Motion) पर बहस हो रही है. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने संसद में बोलते हुए मणिपुर मुद्दे पर जमकर बोलते हुए सरकार को घेरा. जिसके बाद बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. आज सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्‍गज मंत्रियों के बहस में शामिल होने की खबर है. लोकसभा में मंगलवार को तीखी बहस हुई थी, जब विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और सरकार पर मणिपुर में बड़ा विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मौन व्रत" को तोड़ने के लिए विपक्षी गुट इंडिया को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बहस का जवाब देंगे.

Here are the Highlights on No-Confidence Motion:

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं, उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करेगी बीजेपी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर से शिकायत करेगी महिला सांसद. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने सांसदों का अपमान किया.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
आज संसद में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने राहुल से कई तीखे सवाल भी पूछे.
स्मृति ईरानी ने न्यूजक्लिक का मुद्दा भी उठाया
स्मृति ईरानी ने संसद में बोलते हुए चीन और न्यूजक्लिक का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया.

दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान रवाना
दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हो गए.
स्मृति ईरानी ने पूछा कि असम के नरसंहार पर चुप क्यों
राहुल गांधी के बयान के बाद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से पूछा कि असम के नरसंहार पर चुप क्यों रहे.
स्मृति ईरानी ने संसद में बोलते हुए कहा कि मणिपुर के गुनाहगार पकड़े गए हैं. कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ है.
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों और सिखों का दर्द भूल गए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर न खंडित है और ना ही होगा.
स्मृति ईरानी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर देश का अभिन्न अंग है. जो है और रहेगा.
स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत मां की हत्या की बात हुई. कांग्रेस ने तालियां बजाई, मणिपुर खंडित नहीं है.
राहुल के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार
संसद में राहुल गांधी के बयान पर अब बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पलटवार कर रही हैं.
स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों को घेरा
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि भारत माता की हत्या पर तालियां क्यों?
राहुल के सवालों पर स्मृति ईरानी का जवाब
राहुल गांधी के बाद संसद में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बोलना शुरू कर दिया है. राहुल के भाषण पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है.
राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक मेरी मां यहां बैठी है दूसरी मेरी मां की मणिपुर में हत्या की है. सेना एक दिन में हालात को कंट्रोल कर सकती है. लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. पूरे देश में केरोसिन फेक रहे हो, देश को जलाने में लगे हो.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक आवाज है और हमारी जनता और दिल की आवाज है. भारत माता की हत्या मणिपुर में की गई है. मणिपुर के लोगों को मारकर हत्या की है. आप देशभक्त नहीं. इसलिए पीएम मणिपुर नही जा सकते.
बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने राहुल से पूछा सवाल
बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने कहा कि राहुल ने जो कहा है उनसे सवाल पूछना चाहता हूं. 60 साल कांग्रेस ने रूल किया है और लोगों को प्रताड़ित किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने बताया कि मैंने दूसरे कैम्प में एक और महिला से पूछा क्या हुआ तुम्हारे साथ,  वैसे ही वह कांपने लगी और वह बेहोश हो गई. यह सिर्फ दो उदाहरण है. मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. इनकी राजनीति ने कत्ल किया है.
राहुल गांधी ने बताया मणिपुर का दर्द
संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने महिलाओं से पूछा क्या हुआ, तो उसने बताया कि मेरे छोटे से बच्चे को गोली मारी है. मैं पूरी रात उसके लाश के साथ लेटी रही, डर लगा घर छोड़ दिया. साथ लेकर कुछ नहीं आई.
राहुल गांधी ने उठाया मणिपुर का मुद्दा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम अभी तक मणिपुर नही गए. उनके लिये यह हिंदुस्तान नहीं. दो भाग में बांट दिया. मैं रिलीफ कैम्प में गया. महिलाओं और बच्चों से बात की, जो पीएम ने आजतक नही किया.
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता बहाल होने पर जताया आभार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी लोकसभा सांसद की सदस्यता बहाल करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं दिमाग से नहीं, दिल से बोलना चाह रहा हूं. आज मैं एक-दो गोले ज़रूर दागूंगा, ज़्यादा नहीं. आप लोग रिलैक्स कर सकते हैं. समुद्रतट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ी तक गया, लेकिन यात्रा अभी ख़त्म नहीं हुई है. लोगों ने मुझसे पूछा, चल क्यों रहे हो...? मुझे शुरू में इसका जवाब पता नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद बात समझ आने लगी. मैं उस चीज़ को समझना चाहता था, जिसके चलते 10 साल मुझे गालियां सुननी पड़ीं.
.
राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए कहा कि यह देश एक आवाज है, देश के लोगों का दुख है, दर्द है. अगर इनकी बात सुनना है तो अहंकार छोड़ना पड़ेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों से मिला और उसने कहां उसे अनाज का पैसा नही मिला. मुझे उसकी भूख की आवाज सुनाई दी.
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दिल में उस समय अहंकार था. भारत ने उसे मिटा दिया. मुझे घुटने में दो तीन दर्द रहे. रोज मैं डर डर चलता था कि क्या मैं अगले दिन चल पाऊंगा. ऐसे में कोई ना शक्ति मदद करती है. 
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने पूछा क्यों चल रहे हो, शुरू में जवाब पता नही था. थोड़ी देर में बात समझ मे आनी लगी. जिस चीज से मुझे प्यार था. मैं उस चीज को समझना चाहता था कि 10 साल गाली सुननी पड़ी.
संसद में राहुल गांधी का भाषण
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण हो रहा है.
आप नेता को टमाटर की माला पहन देख राज्यसभा चेयरमैन ने जताया दुख
आप नेता सुशील गुप्ता को टमाटर की माला पहन राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे आपको ऐसे देख बहुत दुख हुआ. यकीनन मैं इस मामले को नेता प्रतिपक्ष के समक्ष उठाऊंगा.
राज्यसभा की कार्यवाही 2:00 तक के लिए स्थगित
संसद में हंगामे के बीच आज राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
आप नेता सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहन पहुंचे संसद
आप नेता सुशील गुप्ता आज टमाटर की माला पहन कर आए हैं. उनका कहना है कि देश में टमाटर इतना महंगा हो गया है कि वह एक आभूषण की तरह हो चुका है.
अरविंद केजरीवाल ने जताया डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन का आभार
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी, खरगे, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसीआर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को लिखी चिट्ठी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद देते हुए चिट्ठी लिखी में लिखा कि स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बावजूद लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में आप शामिल हुए.
भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला
भाजपा सांसद रवि किशन ने  विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे. हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब पीएम मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है...आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया.

दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल संसद पहुंचा है.