गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है नक्सलियों के साथ बातचीत का सरकार का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या के समाधान के लिए संतुलित रुख अपनाया जाएगा।
नक्सलवाद के खिलाफ बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर नक्सली हमला करेंगे, तो पलटकर जवाब दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में ग्रेहाउंड्स की तर्ज पर स्पेशल फोर्स बनाने के लिए पूरी मदद देगी।
गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की। राजनाथ के गृहमंत्री बनने के बाद नक्सल समस्या को लेकर पहली बार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बात हुई है।
गृह मंत्रालय के नक्सल प्रबंधन विभाग की तरफ से इस मौके पर नक्सल प्रभावित इलाकों में 2199 मोबाइल टॉवर लगाने जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। करीब 500 किलोमीटर सड़कों का 10 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य करने की योजना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं