उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में रविवार को भाजपा ने आक्रमक तरीके से प्रचार शुरू किया और प्रचार में रक्षा मंत्री (Defence Minister) और वरिष्ठ भाजपा राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने क्रिकेट का तड़का लगाते हुए विपक्षी दलों पर हमला किया और दावा किया कि उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत नहीं. रक्षा मंत्री ने हाल में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. झांसी में पार्टी की 'जन विश्वास रैली' को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा - ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चमत्कार किए हैं. यह वैसे तो दो अक्षरों का नाम है लेकिन इसे सुनकर अपराधी घबराहट महसूस करते हैं. पहले अपराधी सूर्यास्त के बाद देसी पिस्टल लेकर बाहर आ जाते थे, लेकिन अब ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है.''
राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला करने और योगी की तारीफ़ करने के लिए क्रिकेट के जुमलों का सहारा लिया. सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'इनस्विंगर' और 'आउटस्विंगर' गेंदों का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं है. योग में 84 योगासन होते हैं. उत्तर प्रदेश में विकास की प्रक्रिया में 84 में से 83 आसन हो चुके हैं. एक आसन समाजवादी पार्टी के लिए बचा है, वह शीर्षासन है और चुनाव में ऐसा होगा.''
भारत की सैन्य जरूरतों को लेकर राजनाथ सिंह ने अमेरिका-रूस जैसे देशों को दिया स्पष्ट संदेश
रक्षा मंत्री ने कहा कि ''मैंने योगी आदित्यनाथ को काम करते हुए देखा है. वह एक हरफनमौला हैं. वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं और जब वह गेंदबाजी करते हैं तो वह चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस, सबका स्टंप उखाड़ देते हैं.'' सिंह ने लोगों से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें दिलाने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन जैसे विकसित देश कोविड-19 महामारी का सफलतापूर्वक सामना नहीं कर सके, लेकिन भाजपा सरकार इससे निपटने में सफल रही.
पाकिस्तान का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ''एक हमारा पड़ोसी देश है जो हमसे अलग होकर बना था. हमसे अलग होने के बाद पाकिस्तान हमारे देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. उसने हमारी धरती पर आतंकवादी भेज कर जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कराई. हमने भी उनका मुंह तोड़ जवाब देने का फैसला किया है और हम जवाब दे भी रहे हैं.''
स्वर्णिम विजय पर्व पर रक्षा मंत्री ने कहा, पाक प्रेरित आतंकवाद के खिलाफ परोक्ष युद्ध भी जीतेगा भारत
उन्होंने कहा,''पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमले किए तो भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.' सिंह ने चीन का नाम लिए बगैर कहा, 'एक और पड़ोसी देश है. मैं यहां उसकी चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप हम पर भरोसा रखें. हम देश का सिर झुकने नहीं देंगे चाहे. हमें इसके लिए कोई कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े. हमें अपने जवानों पर भरोसा रखना होगा.''
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने एक साथ छह जिलों से जनविश्वास यात्रा शुरू की
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं