
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘माफिया नाम का यहां कुछ नहीं है। कांग्रेस केवल हमारी छवि धूमिल करना चाहती है। घटनाएं हो सकती हैं।'
उन्होंने कहा, ‘माफिया नाम का यहां कुछ नहीं है। कांग्रेस केवल हमारी छवि धूमिल करना चाहती है। घटनाएं हो सकती हैं। यह बड़ा राज्य है लेकिन हमने उन पर (घटनाओं पर) कार्रवाई की है।’ गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार मोरैना में अवैध खनन वाले पत्थर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ट्रॉली चालक ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौत हो गई।
उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बिना किसी मुद्दे के मुद्दा बना रही है।’ उन्होंने कुमार को एक अच्छा अधिकारी बताते हुए उनके परिवार को सुरक्षा देने और उनका समर्थन करने का वादा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Madhya Pradesh, CM, Shivraj Singh Chauhan, Land Mining, Mafia, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, खनन माफिया