विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

खाने के बिल में अब सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकेंगे होटल और रेस्‍तरां, CCPA ने जारी किए दिशानिर्देश

CCPA की ओर से जारी इन गाइडलाइंस के अनुसार होटल या रेस्‍टोरेंट अब अपने खाने के बिल में स्‍वचालित रूप से या डिफाल्‍ट रूप से सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकेंगे. 

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली:

सेंट्रल कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन अथॉरिटी (CCPA) ने होटलों/रेस्‍तरां में सर्विस चार्ज लगाने के संबंध में अनुचित व्‍यापार प्रथाओं और उपभोक्‍ता अधिकारों के उल्‍लंघन को रोकने की दिशा में गाइडलाइंस जारी किए है. CCPA की ओर से जारी इन गाइडलाइंस के अनुसार होटल या रेस्‍टोरेंट अब अपने खाने के बिल में स्‍वचालित रूप से या डिफाल्‍ट रूप से सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकेंगे. गाइडलाइंस में निर्देशित किया गया है कि सर्विस चार्ज की वसूली किसी अन्‍य नाम से भी नहीं की जाएगी. कोई भी होटल या रेस्‍टोरेंट, किसी उपभोक्‍ता को सर्विस चार्ज का भुगतान करने के लिए बाध्‍य नहीं करेगा और  उपभोक्‍ता (कंज्‍यूमर) को स्‍पष्‍ट रूप से सूचित करेगा कि सर्विस चार्ज स्‍वैच्छिक, वैक‍िल्‍पक  और विशुद्ध रूप से विवेक पर है.सर्विस चार्ज के कलेक्‍शन के आधार पर एंट्री या सेवाओं को लेकर उपभोक्‍ताओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. यही नहीं, फूड बिल के साथ जोड़कर और कुल राशि पर GST लगातार सर्विस चार्ज वसूल नहीं किया जाएगा. 

यदि कोई उपभोक्‍ता पाता है कि किसी होटल या रेस्‍तरां की ओर से इन गाइडलाइंस का उल्‍लंघन करते हुए सर्विस चार्ज वसूल कर रहा है तो वह संबंधित होटल या रेस्तरां से सर्विस चार्ज को बिल राशि से हटाने का अनुरोध कर सकता है. यही नहीं, उपभोक्‍ता, राष्‍ट्रीय कंज्‍यूमर हेल्‍पलाइन (NCH)पर शिकायत भी दर्ज करा सकता है जो 1915 पर कॉल करके या एनसीएच मोबाइल ऐप के जरिये किया जा सकता है.

उपभोक्‍ता अनुचित व्‍यवहार के खिलाफ उपभोक्‍ता आयोग (Consumer Commission) में भी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके त्‍वरित और प्रभावी निराकरण के लिए पोर्टल www.e-daakhil.nic.in के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.

* प्रधानमंत्री के 'न्यू इंडिया' में भक्तों से अब न्यायाधीश भी खतरे में : जयराम रमेश
* 'फ्लोर टेस्ट' में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में पड़े 164 वोट
* Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत

"लश्कर" के आतंकी का बीजेपी से निकला कनेक्शन, अब सफाई देने में लगी पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com