विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

भारत में जीका वायरस का एक भी मामला नहीं पाया गया है : नड्डा

भारत में जीका वायरस का एक भी मामला नहीं पाया गया है : नड्डा
जेपी नड्डा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत में अभी तक जीका वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वह गुरुवार को इस मामले में दिल्ली में समीक्षा बैठक करने वाले हैं। नड्डा ने बुधवार को कहा, डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मंत्री ने कहा कि वह और स्वास्थ्य सचिव निजी तौर पर सभी राज्यों में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद समीक्षा करूंगा (भारत में वायरस के प्रवेश रोकने के कदम पर)। यह पूछने पर कि क्या भारत किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीका वायरस, संक्रमण, जेपी नड्डा, विषाणु, स्वास्थ्य मंत्री, Zika Virus, JP Nadda, Health Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com