Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं। दोनों के बीच बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर ही बात होगी।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद नीतीश वित्तमंत्री पी चिदंबरम से भी मिलने वाले हैं। रविवार को रामलीला मैदान से दिए अपने भाषण में नीतीश ने केन्द्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की थी और उसी मंच से नीतीश ने बजट में बिहार की समस्याओं का जिक्र करने के लिए वित्तमंत्री की तारीफ़ की थी।
गौरतलब है कि नीतीश ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पर बड़ी रैली कर साफ कर दिया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया तो 2014 में वह लेकर रहेंगे। रैली के जरिये नीतीश ने सहयोगी दल भाजपा को भी कड़ा संदेश भी दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, मनमोहन सिंह, अधिकार रैली, बिहार को विशेष राज्य, दिल्ली में अधिकार रैली, जेडीयू, Adhikar Rally, Bihar Special Status, JD-U, Nitish Kumar