विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

नीतीश कुमार बोले- समय से पहले चुनाव करा सकता है केंद्र, तेजस्‍वी 'वन नेशन, वन इलेक्‍शन' को लेकर बरसे

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मुंबई में आयोजित विपक्षी पार्टियों की मीटिंग को लेकर कहा, "बहुत अच्‍छा रहा. मीटिंग हो गई. सब लोगों ने बातचीत की और मिलकर के सब कुछ तय हो गया है." 

नीतीश कुमार बोले- समय से पहले चुनाव करा सकता है केंद्र, तेजस्‍वी 'वन नेशन, वन इलेक्‍शन' को लेकर बरसे
नीतीश कुमार ने केंद्र को लेकर कहा कि यह जल्‍द ही चुनाव कराने के चक्‍कर में हैं. (फाइल)
पटना :

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से पटना लौट आए हैं. नीतीश कुमार ने पटना आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा का चुनाव समय से पहले करा सकती है. वहीं तेजस्‍वी यादव ने वन नेशन, वन इलेक्‍शन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्‍शन के पहले वन नेशन वन इनकम होना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने वन नेशन, वन इलेक्‍शन को बेकार की बात करार दिया.  

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए मुंबई में आयोजित विपक्षी पार्टियों की मीटिंग को लेकर कहा, "बहुत अच्‍छा रहा. मीटिंग हो गई. सब लोगों ने बातचीत की और मिलकर के सब कुछ तय हो गया है." 

उन्‍होंने कहा, "आप लोगों को मालुम है कि बहुत अच्‍छा हुआ है. अब हम लोगों को तेजी से काम करना है. केंद्र वाले पहले भी चुनाव करा सकते हैं. इसलिए हम लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए. बहुत अच्‍छी मीटिंग हुई." 

उन्‍होंने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा, "लोकसभा का सत्र बुलाया जा रहा है, इसका मतलब समझ रहे हैं ना, लोकसभा का सत्र बुलाए जाने का मतलब है कि ये जल्‍द ही चुनाव कराने के चक्‍कर में हैं." 

'वन नेशन वन इलेक्‍शन बेकार की बात'
इसके साथ ही उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्‍शन की बात है तो पहले मोदी को हम सुझाव देना चाहते हैं कि वन नेशन वन इनकम हो, जिससे लोगों का एक जैसा समान इनकम हो. बेरोजगारी है, गरीबी है. इसके लिए कमेटी बनाएं. वन नेशन वन इलेक्‍शन बेकार की बात है." 

पहले आर्थिक न्‍याय करें : तेजस्‍वी 
उन्‍होंने कहा, "अभी कह रहे हैं कि वन नेशन वन इलेक्‍शन, बाद में कहेंगे कि केवल केंद्र का ही चुनाव हो और राज्‍य का खत्‍म कर देंगे. बाद में बोलेंगे कि वन नेशन वन लीडर, वन नेशन वन पार्टी, वन नेशन वन लैंग्‍वेज, वन नेशन वन पहलवान, वन नेशन वन रिलीजन. ये सब बेकार की बातें है, यह कहीं चलने वाला नहीं है. मोदीजी से हम लोग यही अनुरोध करेंगे कि पहले देश के लोगों के साथ आर्थिक न्‍याय तो करें."

'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम तय 
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में हुई. गठबंधन के चुनाव लड़ने के लिए 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम तय की गई है. आज की मीटिंग में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान हुआ है, जिसमें 14 सदस्य होंगे. हालांकि गठबंधन के लोगो और कन्विनर का ऐलान अगली मीटिंग में किया जाएगा. साथ ही सीट शेयरिंग पर फैसला 30 सितंबर तक लिया जाना है. उधर, केंद्र ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें :

* INDIA गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में 14 सदस्य, 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम पर लड़ेंगे चुनाव
* जातिगत जनगणना की मांग ने INDIA गठबंधन में डाली 'दरार', राजनीतिक प्रस्ताव पर नहीं बनी सहमति
* इनकी राजनीति ही 'इस हाथ दे उस हाथ ले' पर आधारित: INDIA गठबंधन पर बोले रविशंकर प्रसाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
नीतीश कुमार बोले- समय से पहले चुनाव करा सकता है केंद्र, तेजस्‍वी 'वन नेशन, वन इलेक्‍शन' को लेकर बरसे
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com