बिहार में शराब की खरीद-बिक्री और सेवन गैरकानूनी है.
बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तेजित हो गए और बीजेपी सदस्यों को याद दिलाने लगे कि आपने भी इसका समर्थन किया था और सफल बनाने के लिए शपथ खाई थी. दरअसल विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया और इस दौरान नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में खोया आपा pic.twitter.com/pIT3sEWx75
— NDTV India (@ndtvindia) December 14, 2022
बिहार: विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार के बीच नोकझोंक pic.twitter.com/krID6jOomD
— NDTV India (@ndtvindia) December 14, 2022
शराब से हुई मौत
छपरा में एक बार फिर ज़हरीली शराब का कहर देखने को मिला. जहां सात लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव का है. पांच लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. जहरीली शराब पीने से जिनकी मौत हुई है, उनमें संजय सिंह मशरक, कुणाल कुमार, हरेंद्र राम, विचेंद्र राय, अमित रंजन, रामजी साह, मशरक शास्त्री टोला शामिल हैं. परिजन जहां इस हादसे के पीछे जहरीली शराब को बता रहे है. बता दें, बिहार में शराबबंदी हैं, जहां शराब की खरीद-बिक्री और सेवन गैरकानूनी हैं. वहीं आज इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं