विज्ञापन

चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए... नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष पर बोला हमला

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां बेवजह का हंगामा  कर रहे हैं. चुनाव लड़िए, चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए.पहले कोई महिला को कुछ दिया था.

चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए... नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष पर बोला हमला
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव पर बरसे सीएम नीतीश कुमार
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर सूबे में राजनीतिक विवाद बढ़ा है.
  • सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में तेजस्वी यादव पर महिलाओं और मुस्लिमों के लिए किए गए कामों को लेकर हमला किया.
  • नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए 2006 से 50 प्रतिशत आरक्षण बिहार में उनकी सरकार ने शुरू किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम हटाए जाने की खबरों को लेकर सूबे में राजनीति अभी से ही गरमाने लगी है. बिहार विधानसभा सत्र में भी बुधवार को SIR के मुद्दे पर जमकर बहस हुई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि यहां बेवजह का हंगामा  कर रहे हैं. चुनाव लड़िए, चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए.पहले कोई महिला को कुछ दिया था. अरे हमने ही 50 पर्सेंट किया. इसकी माता थी तो उसी पर तो नहीं बोल रहे हो. हमने महिलाओं के लिए 50 पर्सेंट शुरू किया. 2006 से ही. आपने मुस्लिम के लिए किया. उनके लिए भी सारा काम हमने किया.

बिहार विधानसभा में एकाएक हंगामा बढ़ता देख सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान अपनी सीट से उठे और उन्होंने जमकर लालू यादव राज पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था. महिलाओं को आरक्षण हमने दिया. आप लोगों ने किसी के लिए कुछ नहीं किया. हम आप लोगों के साथ कुछ दिन के लिए गए जरूर थे लेकिन फिर आप लोग नहीं ठीक से काम किए तो वापस आ गए. आप लोग चुनाव में जाइये. देश की जनता जिसे चाहेगी उसे मौका देगी. 

SIR के मुद्दे पर नीतीश कुमार का बयान 

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि चुनाव लड़ना है तो चुनाव लडिया चुनाव लड़ने के दौरान जितना और एंड बंड बोलना है बोलते रहिए. महिलाओं के लिए कुछ किया इनलोगों ने,  हमने 50% का आरक्षण दिया. आप लोग मुस्लिम के लिए कुछ नहीं किया हम लोगों ने सारा काम किया.हम लोगों ने शुरू से सबके लिए काम किया.बीच में थे तो कितना बड़ाई  कर रहे थे. सबको अधिकार है चुनाव लड़ने का. हम लोगों ने बहुत काम किया है. तुम बहुत बच्चे हो. पटना शहर में शाम में भी कोई निकलता था क्या, आज स्थिति पहले से बिल्कुल अलग है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com