विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2024

शख्स ने X पर मिडिल क्लास के लिए की राहत की मांग, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

देश में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. महंगाई की मार झेल रहे शख्स ने वित्त मंत्री से राहत की मांग की है. जिस पर वित्त मंत्री का भी जवाब आया है.

शख्स ने X पर मिडिल क्लास के लिए की राहत की मांग, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली:

महंगाई के इस दौर में देश का हर नागरिक राहत पाने की कोशिश में लगा रहता है. राहत की आस में मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपनी चिंता जाहिर की. जिस पर वित्त मंत्री का भी जवाब आया है. तुषार नाम के शख्स ने एक्स पर लिखा कि हम देश के लिए आपके प्रयासों और योगदान की गहराई से सराहना करते हैं. हम आपके प्रति अत्यंत आदरभाव रखते हैं. मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मिडिल क्लास के लिए कुछ राहत प्रदान करने पर विचार करें. मैं समझता हूं कि इसमें बहुत सी चुनौतियां शामिल हैं, लेकिन यह सिर्फ़ एक दिल से किया गया अनुरोध है.

सोशल मीडिया यूजर को वित्त मंत्री का जवाब

शख्स के इस अनुरोध पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए लिखा कि आपके शब्दों और आपकी समझ के लिए धन्यवाद. मैं आपकी चिंता को समझती हूं और उसकी सराहना करती हूं. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार एक जवाबदेही वाली सरकार है. जो हमारे देश के लोगों की आवाज को सुनती है, इसके साथ ही उन पर ध्यान भी देती है. आपकी समझ के लिए एक बार फिर धन्यवाद. हमारे लिए आपका इनपुट कीमती है. वित्त मंत्री का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

बढ़ती महंगाई लोगों के लिए परेशानी का सबब

सोशल मीडिया यूजर का अनुरोध सीतारमण की एक पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने त्रावणकोर के तत्कालीन शाही परिवार के एक सदस्य द्वारा रचित कविताएं साझा की थीं, जो द संडे गार्जियन में प्रकाशित हुई थीं. यह अनुरोध बढ़ती महंगाई के बीच आया है जो भारतीय मिडिल क्लास के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है. देश में खुदरा मुद्रास्फीति पिछले महीने 6.21% दर्ज की गई, जो भारतीय रिजर्व बैंक के ऊपरी सहनीय स्तर को पार कर गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर में 9.24% से पिछले महीने 10.87% तक पहुंच गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com