विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 20, 2023

निपाह का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है: केरल के मुख्यमंत्री विजयन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 चमगादड़ों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए, लेकिन कोई वायरस नहीं मिला और आने वाले दिनों में और नमूने एकत्र किए जाएंगे. 

निपाह का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है: केरल के मुख्यमंत्री विजयन
विजयन ने कहा कि वर्तमान में 994 लोग निगरानी में हैं. (फाइल)
तिरुवनंतपुरम:

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि कोझिकोड जिले में निपाह का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल निपाह प्रकोप की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह नहीं कहा जा सकता कि निपाह का खतरा पूरी तरह टल गया है, लेकिन राहत की बात है कि यह बीमारी अधिक लोगों में नहीं फैली है.''

उन्होंने कहा, ‘‘निपाह को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय है कि दूसरी लहर की आशंका बहुत कम है लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है.''

विजयन ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य तंत्र घातक वायरस के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोक सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य तंत्र सावधानी से काम कर रहा है. वायरस का जल्दी पता चलने से खतरनाक स्थिति टल गई.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भी इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि कोझिकोड जिले से निपाह के मामले क्यों सामने आ रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 चमगादड़ों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए, लेकिन कोई वायरस नहीं मिला और आने वाले दिनों में और नमूने एकत्र किए जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से पहले संक्रमित व्यक्ति का ‘रूट मैप' लिया गया और इन जगहों से चमगादड़ों के नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे. 

विजयन ने कहा कि कोझिकोड में यह बीमारी दोबारा क्यों हो रही है, इसका स्पष्ट जवाब आईसीएमआर के पास भी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य ने विस्तृत अध्ययन कराने का निर्णय लिया है. 

विजयन ने कहा कि परीक्षण कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब और पास के थोन्नक्कल में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी लैब' में किए जाते रहेंगे. 

विजयन ने कहा कि वर्तमान में 994 लोग निगरानी में हैं. उन्होंने बताया कि 304 लोगों के नमूने एकत्र किए गए और इनमें से 267 लोगों के परीक्षण परिणाम प्राप्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और नौ लोग कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में निगरानी में हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने निपाह रोकथाम गतिविधियों के हिस्से के रूप में एक मनो-सामाजिक सहायता टीम भी बनाई है. इससे पहले 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले से निपाह के मामले सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें :

* क्‍या है वायरस और चमगादड़ों का संबंध, निपाह वायरस और Bats से जुड़े 10 प्‍वॉइंट
* निपाह संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, 61 व्यक्तियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं: केरल सरकार
* निपाह वायरस को लेकर Animal Husbandry डिपार्टमेंट की टीम कोझिकोड पहुंची, आज से जुटाएगी सैंपल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश के इन राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कहां-कहां है रेड और ऑरेंज अलर्ट
निपाह का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है: केरल के मुख्यमंत्री विजयन
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Next Article
Budget 2024: चार्ट से समझें कैलकुलेशन - Standard Deduction बढ़ोतरी, Income Tax Slabs में बदलाव से किसे कितना फ़ायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;