विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

NIA ने तमिलनाडु में तीन लिट्टे समर्थकों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल

एनआईए ने बताया कि जांच से पता चला कि तीनों आरोपियों ने साजिश रची और ‘वर्ल्ड तमिल जस्टिस कोर्ट’ (डब्ल्यूटीजेसी) नाम का संगठन बनाया था. 

NIA ने तमिलनाडु में तीन लिट्टे समर्थकों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल
यह मामला पहले 19 मई को ओमालूर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तमिलनाडु में ‘लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम' (लिट्टे) को फिर से खड़ा करने के मकसद से आतंकवादी गतिविधियों का षड्यंत्र रच रहे प्रतिबंधित समूह के तीन समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया।. 

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि तमिलनाडु से गिरफ्तार आरोपियों नवीन उर्फ चक्रवर्ती एम, संजय प्रकाश जे और ए कबीलर उर्फ कबीलन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. उन्होंने बताया कि 19 मई को तमिलनाडु में सेलम जिले के ओमालूर थाना क्षेत्र में पुलियमपट्टी डिवीजन के पास एक वाहन की जांच के दौरान दो देशी पिस्तौल, गोला-बारूद और गन पाउडर बरामद किए जाने के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है. 

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी प्रतिबंधित संगठन लिट्टे से प्रेरित थे और सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष छेड़ने के उद्देश्य से लिट्टे जैसा संगठन बनाना चाहते थे. प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला पहले 19 मई को ओमालूर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने इसे फिर से दर्ज किया. 

एनआईए ने बताया कि जांच से पता चला कि तीनों आरोपियों ने साजिश रची और ‘वर्ल्ड तमिल जस्टिस कोर्ट' (डब्ल्यूटीजेसी) नाम का संगठन बनाया था. 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने अवैध आग्नेयास्त्रों, घातक हथियारों और विस्फोटक पदार्थों का उपयोग करके खदानों, क्रशर और टीएएसएमएसी (तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड) की शराब की दुकानों में काम करने वाले लोगों पर हमला करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी.''

अधिकारी ने बताया कि जांच से यह भी पता चला कि वे 18 मई को हमला करना चाहते थे. श्रीलंकाई तमिल लोग और लिट्टे के समर्थक श्रीलंकाई गृहयुद्ध में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 18 मई को मुलिविक्कल स्मरण दिवस मनाते हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपियों का मानना ​​था कि ये आतंकवादी कृत्य लोगों में डर फैलाएंगे और आम जनता एवं सरकार को एक कड़ा संदेश देंगे कि लिट्टे जैसे संगठन को तमिलनाडु में सफलतापूर्वक फिर से खड़ा किया गया है.''

यह भी पढ़ें - 
-- "पूरी तरह अस्वीकार्य" : राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के SC के आदेश पर कांग्रेस
-- केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जजों की नियुक्ति न करने पर जताई नाराजगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com