प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एनएचएआई बैंगलोर के रीजनल ऑफिसर और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक प्राइवेट कंपनी के ED, GM भी शामिल हैं. 20 लाख रुपए की रिश्वत देने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोचीन, गुरुग्राम और भोपाल स्थित घर-दफ्तर में जांच एजेंसी की छापेमारी भी चल रही है और इन छापेमारी में अब तक 4 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनकी कस्टडी ली जाएगी. यह कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन की है. सीबीआई सूत्रों का कहना है भोपाल में दिलीप के यहां भी रेड्स चल रही है.
कालीचरण की गिरफ्तारी पर भी घमासान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं