विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

इंडिगो के 2 विमानों के बीच हवा में इंजन बंद होने की खबर, सुरक्षित लैंडिंग की

कोलकाता-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का मंगलवार को बीच हवा में एक इंजन बंद हो गया. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया.

इंडिगो के 2 विमानों के बीच हवा में इंजन बंद होने की खबर, सुरक्षित लैंडिंग की
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोलकाता-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का मंगलवार को बीच हवा में एक इंजन बंद हो गया. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया. यह घटना एयरलाइंस के एक अन्य विमान के इसी तरह की तकनीकी समस्या का सामना करने के कुछ घंटों के भीतर हुई.

इंजन में खराबी की पहली घटना दिन में इंडिगो की मदुरै-मुंबई उड़ान में हुई.  देश के विमानन नियामक, डीजीसीए ने एक बयान में कहा, "इंजन 2 में खराबी आ गई और इंजन 2 में तेल चिप पाए जाने की चेतावनी आई. चेकलिस्ट के अनुसार इंजन 2 को बंद कर दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया."

इंडिगो ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें मुंबई में लैंडिंग से पहले एक तकनीकी समस्या की जानकारी दी. इंडिगो ने कहा, "पायलट ने मुंबई में लैंडिंग को प्राथमिकता दी. विमान को मुंबई में ही रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद इसे परिचालन में वापस लाया जाएगा. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."

अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों विमान प्रैट और व्हिटनी इंजन पर चल रहे थे. 

यह भी पढ़ें -
-- हैदराबाद में बाइक सवार कपल के साथ 3 नाबालिगों ने की गाली-गलौज : पुलिस
-- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक के लिए लालू, तेजस्वी पहुंचे मुंबई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com