विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2021

'पीछा किया और फिर सड़क पर ही कर दी हत्या', दिल्ली में पति-पत्नी को मारी गोली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) में गुरुवार की रात एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. नवविवाहित दंपति पर हथियारों से लैस बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. युवक की मौत हो गई. फायरिंग में घायल उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.

'पीछा किया और फिर सड़क पर ही कर दी हत्या', दिल्ली में पति-पत्नी को मारी गोली
नवदंपति पर हथियारबंद बदमाशों का हमला, पति की मौत.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) में गुरुवार की रात एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. नवविवाहित दंपति (Newly Married Couple) पर हथियारों से लैस बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. कई गोली लगने की वजह से युवक की मौत (Murder) हो गई. फायरिंग में घायल उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में ऑनर किलिंग (Honour Killing) का अंदेशा जताया जा रहा है. बदमाशों की दहशत के आगे दंपति को बचाने की किसी ने कोशिश तक नहीं की. उनके पड़ोसियों ने डर के मारे घर का दरवाजा तक बंद कर लिया. मामले में घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस (Delhi Police) जांच में जुट गई है.

दिल्ली : सालभर पहले लव मैरिज कर चुके दंपति को गोलियों से भूना, पति की मौत

दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाली ज्योति ने बताया कि गुरुवार की रात वह खाना खा रही थीं. अचानक उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी. दरअसल ज्योति मकान मालकिन हैं, और तीन दिन पहले ही उन्होंने विजय दहिया नाम के शख्स और उनकी पत्नी किरन को अपना फ्लैट किराए पर दिया था. ज्योति न बताया कि उन्होंने विजय दहिया के फ्लैस से कई राउंड फायरिंग का आवाज सुनी. उन्होंने देखा कि कुछ लोग विनय का पीछा कर रहे थे और वह अपनी जान बचाकर भाग रहा था.

उन्होंने कहा कि गोलियों की आवाज सुनकर वे और उनके बच्चे सहम गए थे. उन लोगों ने खुद को घर में बंद कर लिया था. ज्योति ने कहा, "हमने किसी को ऊपर जाते नहीं देखा. विनय नीचे आया और अपनी जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागा. हमलावरों ने उसका पीछा किया और उसे सड़क पर गोली मार दी. बाद में पुलिस को फोन किया गया और विजय दहिया की पत्नी किरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया." 

ज्योति ने बताया कि 20 जून को दंपति ने फ्लैट किराए पर लिया था. उन्होंने कहा, "तीन दिन पहले, वे यहां दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हुए थे. उनके पास अपना सामान नहीं था और पूछने पर विजय ने बताया था कि पिछले घर से सामान कुछ दिनों में ले आएंगे. विनय हवाई अड्डे पर कैब ड्राइवर का काम करता था."

दिल्ली: 10 हमलावरों ने 22 साल के युवक पर बोला धावा, चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदकर कर दी हत्या

दूसरी मंजिल की सीढ़ियों पर खून के धब्बे थे और घर के दरवाजे पर खाने का एक पैकेट मिला था. विजय दहिया के फ्लैट के सामने रहने वाले रघुवेंद्र खुराना ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर उन्होंने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया. उन्होंने कहा, "घटना गुरुवार रात 8.50 की है. तीन लोग थे जो इमारत की दूसरी मंजिल पर आए थे. जब मैंने गोलियों की आवाज सुनी, तो मैं डर गया और खुद को घर के अंदर बंद कर लिया. कल रात मैं इतना डर ​​गया कि मैं काम नहीं कर सका. मैं उन आवाज़ों को नहीं भूल सकता".

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनय के पेट और सीने में चार गोलियां लगीं. उसकी 19 वर्षीय पत्नी किरण की गर्दन पर चोट लगी है. पीड़ितों को वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया जहां विनय को मृत घोषित कर दिया गया. छत से भागने की कोशिश करने वाली किरण का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com