दिल्ली के द्वारका के अमराही गांव में गुरुवार रात को एक दंपति को गोली मार दी गई. इस घटना में पति की मौत हो गई है, जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. जांच में पता चला है कि दोनों ने एक साल पहले घर से भागकर शादी की थी. घरवाले उनकी शादी से नाखुश थे. रात करीब 9 बजे द्वारका के सेक्टर 23 के थाने में जोड़े को गोली मारने की खबर मिली थी.मृतक की पहचान हरियाणा के सोनीपत स्थित गोपालपुर निवासी विनय दहिया (23) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि 6-7 लोगों ने आकर इस दंपति को गोली मारी. लड़के को 4 जबकि लड़की को 5 गोलियां लगीं. लड़की का इलाज वेंकेटेश्वर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है दोनों एक ही गांव के थे. दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. दोनों परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
इस मामले की जांच में पता चला है कि विनय और किरण एक ही गोत्र के हैं और दोनों ने बीते साल अगस्त में शादी की थी. दोनों सोनीपत के गोपालपुर के रहने वाले थे और 20 जून से अम्बराही गांव के फ्लैट में किराए पर रह रहे थे.
किरण को जब गोलियां लगी तो वह अपार्टमेंट की छत पर भागी और जब उसने छत से झांक कर देखा तो उसे लगा अगर वह यहां से कूदी तो वह सीधा नीचे गिरेगी जिसके चलते उसकी जान जा सकती है. लिहाजा उसने अपार्टमेंट के पीछे जो घर है उसकी छत पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लेकिन विनय अपनी जान बचाने के लिए अपार्टमेंट से नीचे की तरफ भागा और मुख्य गेट से गली तक पहुंच गया लेकिन गली में आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और गली के नुक्कड़ पर ही आरोपियों ने विनय को पकड़ लिया और उसे गोलियां मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
किरण ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि उसका चचेरे भाई विकी ने उसके पति को मारा है. उसके पिता महावीर ,चाचा शक्ति और एक और चचेरा भाई अमन भी इस हत्या में शामिल है, विनय और किरण ने अपनी सुरक्षा को लेकर बीते साल 20 अगस्त को चंडीगढ़ हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. विनय पेशे से टैक्सी ड्राइवर था, पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए सोनीपत भी गयी है. हालांकि, इस मामले में अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. वहीं किरण की हालात गंभीर बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं