पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाने से जुड़ा पत्र केन्द्र को लिखने का फैसला किया है. इस पत्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार केन्द्र से अनुरोध करेगी कि प्रशासन जिलों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है, तो ऐसे में राज्य के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए. राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि कुछ पड़ोसी राज्यों में, जो पश्चिम बंगाल से छोटे हैं उनमें इस राज्य की तुलना में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संख्या अधिक है.
ये भी पढ़ें- MP : खरगोन हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार ने जारी की 1 करोड़ रुपये की राशि
चटर्जी ने कहा कि प्रशासन को अधिक कुशलता से चलाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) और पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिकारियों की एक समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. "हमारे पास 23 जिले हैं और जिलों का पुनर्गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यूएसपीसी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के लिए नए आईएएस और आईपीएस कैडर के आवंटन को बढ़ाने के लिए कहा है क्योंकि हमारे पास और जिले होंगे."
चटर्जी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मुख्य रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनुबंधित अस्थायी श्रमिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग में कुल 11,551 रिक्तियों को भरने का भी फैसला किया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के 342 रिक्त पदों पर भी भर्ती होगी.
VIDEO: सिटी सेंटर : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कई और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं