दिल्ली : CISF कर्मियों ने IGI एयरपोर्ट पर 25 लाख की विदेशी करेंसी के साथ महिला को पकड़ा

महिला इंडिगो फ्लाइट से दुबई की यात्रा करने वाली थी. पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

दिल्ली : CISF कर्मियों ने IGI एयरपोर्ट पर 25 लाख की विदेशी करेंसी के साथ महिला को पकड़ा

CISF कर्मियों ने IGI एयरपोर्ट पर 25 लाख की विदेशी करेंसी के साथ महिला को पकड़ा

नई दिल्ली :

बुधवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक महिला के पास से 32,300 अमेरिकी डॉलर को जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ की महिला सब इंस्पेक्टर श्रेया शुक्ला आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास तैनात थीं. तभी एक व्हील चेयर पर जा रही महिला यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. इसके बाद महिला यात्री की सघन जांच की गई. उक्त महिला यात्री से तलाशी के दौरान कपड़ों के अंदर छिपे 32,300 अमेरिकी डॉलर का पता चला. 

यात्री की पहचान सपना भारतीय नागरिक के रूप हुई है. वह इंडिगो फ्लाइट से दुबई की यात्रा करने वाली थी. पूछताछ करने पर उसने न तो संतोषजनक जवाब दिया और न ही इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश किया. मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और कस्टम के अधिकारियों को दी गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कस्टम के अधिकारियों के पहुंचने पर उक्त महिला यात्री को मामले में आगे की कार्रवाई के लिए लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 32,300 अमेरिकी डॉलर के साथ उन्हें सौंप दिया गया.