अमेरिकी राजदूत के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) की मणिपुर को लेकर कथित तौर पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सुना था कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में किसी अमेरिकी राजदूत ने इस तरह का बयान दिया हो.