विज्ञापन

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के वक्ताओं में शशि थरूर और मनीष तिवारी के नाम क्यों नहीं? कारण समझिए

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी, दोनों को ही बोलने का मौका नहीं दिया गया. सवाल यही है कि आखिर दोनों के साथ पार्टी इस तरह का रवैया क्यों अपना रही है.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सेके लिए शरूर और मनीष का नाम नहीं.

  • लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के वक्ताओं में राहुल, प्रियंका और के सी वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं.
  • थरूर, तिवारी विदेश प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. उनको लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने का मौका नहीं मिला
  • शशि थरूर ने लोकसभा में बोलने से मना कर दिया और पोर्ट बिल पर बोलने की इच्छा जताई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और के सी वेणुगोपाल का नाम है. लेकिन इसमें से केरल के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) का नाम नहीं है. ये कांग्रेस के वो दो सांसद है जो विदेश गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे. शशि थरूर अमेरिका, ब्राज़ील,कोलंबिया, पनामा और गयाना गए थे और मजबूती से सरकार का पक्ष रखा था. शशि थरूर के इस प्रतिनिधिमंडल में जाने पर भी विवाद हुआ था. कांग्रेस ने तब कहा था कि बिना उनसे पूछे थरूर का नाम शामिल किया गया है. हालांकि बाद में कांग्रेस ने इस पर सहमति दे दी थी. 

ये भी पढ़ें- 'भारत का रहने वाला हूं', पोस्‍ट पर NDTV ने पूछा सवाल, तो छलक उठा मनीष तिवारी के दिल का दर्द

थरूर-तिवारी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों?

उसी तरह मनीष तिवारी मिस्र,कतर,इथोपिया और दक्षिण अफ़्रीका गए थे. कांग्रेस के ये दोनों सांसदों को शिष्टमंडल के लौटने के बाद प्रधानमंत्री के डिनर में भी बुलाया गया था. जब शशि थरूर विदेश में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे तभी से दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयान उनके खिलाफ बयान दे रहे थे. एक कांग्रेस नेता ने यहां तक कहा था कि थरूर को विदेश मंत्री बना देना चाहिए. फिर अवसर आया ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस का.

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नहीं बोले थरूर?

सबकी निगाहें इस बात पर थी कि क्या शशि थरूर को लोकसभा में बोलने दिया जाएगा या नहीं मगर कांग्रेस की प्रवक्ताओं में थरूर और मनीष तिवारी का नाम नहीं था. हां कांग्रेस की तरफ से ये जरूर कहा गया कि थरूर से ये जरूर पूछा गया था कि क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में बोलना चाहते हैं तो थरूर ने मना कर दिया और कहा कि वे port पोर्ट बिल पर बोलना चाहेंगे.

थरूर-मनीष को क्यों नहीं मिला बोलने का मौका?

थरूर ने भी संसद में पत्रकारों को बताया कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से और कोई बातचीत नहीं हुई है.सबको पता है कि अगर कांग्रेस की तरफ से केरल के के सी वेणुगोपाल बोलेंगे तो थरूर का नंबर नहीं आएगा. केरल में वेणुगोपाल और थरूर अलग-अलग धड़ों का हिस्सा हैं. थरूर मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए भी पार्टी में उनकी स्थिति कमजोर है. वहीं मनीष तिवारी भी विदेश मामलों पर सदन में बोलते रहे हैं और चंडीगढ़ से सांसद होने के नाते उन्हें लगा था कि उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका मिलेगा मगर जब उनका नाम वक्ताओं की सूची में नहीं आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि

"प्रीत जहां की रीत सदा

मैं गीत वहां के गाता हूं 

भारत का रहने वाला हूं 

भारत की बात सुनाता हूं"

क्या गांधी परिवार की खिलाफत पड़ रही भारी?

जब इस पर मनीष तिवारी से स्पष्टीकरण पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब स्पष्ट जवाब नहीं दिया. हालांकि संसद भवन के परिसर में तिवारी की मुलाकात प्रियंका गांधी से जरूर हुई.यहां पर यह बताना जरूरी है कि एक वक्त में जब गांधी परिवार के खिलाफ कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जो हस्ताक्षर अभियान चलाया था उसमें ये दोनों नेताओं के नाम भी शामिल थे. कांग्रेस के कुछ बड़े नेता इन्हें थोड़ा संशय की नजर से देखते हैं. पिछले दिनों शशि थरूर ने दिल्ली में आम पार्टी दी थी जिसमें केरल से कांग्रेस के दो सांसद जरूर शामिल हुए थे मगर कांग्रेस का कोई और नेता उस आम पार्टी में मौजूद नहीं था.

फिलहाल इन नेताओं पर कांग्रेस कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि केरल में अगले साल चुनाव होने हैं और कांग्रेस कोई ऐसा काम नहीं करेगी जिससे थरूर को मौका मिले कि वह राजनैतिक रूप से कोई कदम उठाएं. कांग्रेस कुछ ऐसा ही मनीष तिवारी के साथ भी करेगी, कोई कारवाई नहीं कोई नोटिस नहीं कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा जाएगा. मगर इतना तो जरूर है कि गाहे बगाहे ये दोनों नेता कांग्रेस को बेवजह सिरदर्द तो देते ही रहते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com