विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

नेटबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बेटी को जन्म दिया तो पति ने दिया तलाक

नेटबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बेटी को जन्म दिया तो पति ने दिया तलाक
शूमायला जावेद को बेटी को जन्म देने पर पति ने तलाक दे दिया.
नई दिल्ली: तीन तलाक पर चल रही बहस के बीच फिर एक मामला सामने आया है. इस बार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया. यह कोई मामूली महिला नहीं है, राष्ट्रीय स्तर की नेटबाल की खिलाड़ी है.

नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला जावेद ने ढेर सारी ट्रॉफियां जीती हैं. लेकिन जिंदगी की सबसे ख़ूबसूरत ट्रॉफ़ी हासिल की तो ससुराल ने सज़ा दे डाली. उनको बेटी हुई तो शौहर ने तलाक दे दिया.

शुमायला जावेद कहती हैं, "जब मैं आठ महीने की प्रिगनेंट थी तो ससुराल वालों ने कहा कि बेटा नहीं हुआ तो सोच लेना तेरा क्या हाल करेंगे.उन्होंने मेरा अल्ट्रासाउंड कराया...जब बेटी का पता चला तो घर से निकाल दिया. बच्ची के जन्म के बाद फिर मारा-पीटा और तीन तलाक कहकर छोड़ दिया."

फरवरी 2014 में शुमायला जावेद की शादी लखनऊ के मोहम्मद फ़ारूक़ से हुई. मई 2015 में बेटी हुई. यह पूरा दौर शुमायला के लिए बहुत बुरा गुज़रा. शूमायला जावेद कहती हैं कि उनके ससुराल वालों को सज़ा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, "तलाक देना इतना आसान नहीं होना चाहिए. सजा मिलेगी तो आगे लोग डरेंगे तलाक देने से."

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी मानते हैं कि इस तरह से तीन तलाक जायज़ नहीं है. नकवी ने एनडीटीवी से कहा, "इस तरह के ट्रिपल तलाक के दुरुपयोग की घटनाओं को हम किसी भी तरह से जस्टीफाई नहीं कर सकते हैं. यह गैर-कानूनी है."

शुमायला के मामले में केस चल रहा है. लेकिन शुमायला की शिकायत सिस्टम से भी है. उनको लग रहा है कि उनका मामला कमजोर किया जा चुका है और इंसाफ में काफी देरी हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
नेटबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बेटी को जन्म दिया तो पति ने दिया तलाक
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com