विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

पनामा में नाव डूबने से अमेरिका जा रहे 25 पंजाबी युवक लापता

पनामा में नाव डूबने से अमेरिका जा रहे 25 पंजाबी युवक लापता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कपूरथला: अमेरिका जा रहे करीब 25 पंजाबी युवक पनामा में नौका पलटने से लपाता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह खबर पंजाब तक पहुंची है। नौका दुर्घटना हालांकि 10 जनवरी को ही हुई लेकिन पीड़ित परिवारों तक इसकी सूचना दुर्घटना के तीन-चार दिन बाद पहुंची।

परिजनों ने कपूरथला में रविवार को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और घटना के बाबत बताया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में सुरक्षित बचे सोनू ने दो युवकों गुरजीत सिंह और गुरविंदर सिंह के परिवारों को हादसे के बारे में बताया। ये परिवार कपूरथला जिले के गांवों में रहते हैं।

पुलिस ने कहा कि परिजनों ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। एजेंट ने लाखों रुपये लेकर युवकों को विदेश भेजा है। कपूरथला के जिला पुलिस प्रमुख राजिंदर सिंह ने कहा कि ट्रेवल एजेंट कुलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाबी युवक, नाव डूबी, पनामा, कपूरथला, नौका दुर्घटना, Punjabi Youth Missing, Boat Capsized, Panama, Kapurthala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com