रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर एनडीटीवी के मुकेश सिंह सेंगर को मिला सम्मान

इस अवसर पर बुंदेलखंड की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर एनडीटीवी के मुकेश सिंह सेंगर को मिला सम्मान

NDTV के मुकेश सिंह सेंगर को मिला सम्मान

नई दिल्ली:

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के मौके पर एनडीटीवी के एसोसिएट एडिटर मुकेश सिंह सेंगर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नोएडा लोकमंच संस्था द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया था. इस मौके पर मुकेश सिंह सेंगर के अलावा 12 अन्य प्रतिभाशाली लोगों को भी सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम में झांसी की रानी के वंशज, तात्या टोपे के वंशज, बांदा के नवाब के वंशज और नवाब भानपुर के वंशज भी शामिल हुए. इस अवसर पर बुंदेलखंड की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.18 जून को एमिटी विश्वविद्यालय में शाम 4:30 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय संस्कृति मंत्री गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में देश की पूर्व रक्षा सचिव वह राज्यसभा के पूर्व महासचिव व नोएडा लोक मंच के उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र नारायण शामिल हुए. 

भारतीय शांतिरक्षकों को दक्षिण सूडान में मिल रहा सम्मान, स्वास्थ्य, शिक्षा, और खेल क्षेत्रों में दे रहे योगदान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत 16 जून से सेक्टर 15 स्थित नोएडा लोकमंच की पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में लगने वाली प्रदर्शनी से हुई थी. इसमे बुंदेलखंड के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिली. खास बात ये है कि यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश सरकार के पुरातत्व विभाग की तरफ से लगाई गई. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने किया. वहीं इसी कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के वंशज, तात्या टोपे के वंशज, नवाब बाँदा और नवाब भानपुर के वंशज का सम्मान हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम से इसकी शुरुआत हुई।