नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) में बस रहे लोगों को मेट्रो सर्विस (Metro Service) शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Metro Service) में मेट्रो शुरू भी हो चुकी है, लेकिन एक्सटेंशन में लोगों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपावाली के आसपास मेट्रो का काम शुरू हो सकता है. लेकिन अथॉरिटी की तरफ से अब तक कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा गया है. अब गौतम बुद्ध नगर सीट से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो की शुरुआत कब तक होगी.
सांसद महेश शर्मा ने NDTV रियल एस्टेट कॉन्क्लेव (NDTV Real Estate Conclave) में बताया कि अगले तीन महीने में नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो सर्विस और सिटी ट्रांसपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की गई है. मेरी समझ से कुछ भी हो... लेकिन सेक्टर 52 के बाद से नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो सर्विस शुरू होने का काम सबसे पहले होना चाहिए. यहां मेट्रो का जाल आने से ट्रैफिक की समस्या आधी रह जाएगी."
मैं नोएडा के विकास का चश्मदीद गवाह-महेश शर्मा
नोएडा और गुरुग्राम में बेहतर कौन? इस सवाल के जवाब में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा, "गुरुग्राम हो या नोएडा... हम सब भारत मां के बच्चे हैं. मैं नोएडा में पिछले 42 साल से रह रहा हूं. यहां की विकास यात्रा का मैं सबसे बड़ा चश्मदीद गवाह हूं. एक रेजिडेंट के नाते, एक पेशे से डॉक्टर के नाते, विधायक के नाते, सांसद के नाते और अब मंत्री के नाते मैंने कई बदलाव देखे हैं. गुरुग्राम के साथ कुछ और आगे चले जाएं तो मेरा राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है, जहां मेरा घर है. गुरुग्राम एक बढ़ता हुआ शहर है. लेकिन इसकी बाउंड्री सीमित हो गई. गुरुग्राम जिस रूप में बसा था. वहां पानी की कमी है. वहां लोग बस गए, विकास हो गया... मल्टी स्टोरीज, हाई राइज बिल्डिंग और मल्टीनेशनल कंपनियां भी पहुंच गईं. इसके पीछे एक रूट कॉज ये है कि यहां से एयरपोर्ट नजदीक है. इस वजह से यहां लोग बस रहे हैं. यहां कानून-व्यवस्था भी अच्छा है."
जेवर एयरपोर्ट से मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा, "अब नोएडा की बात करें, तो यहां भी हाई राइज बिल्डिंगें हैं. कई कंपनियों के दफ्तर हैं. यहां जेवर एयरपोर्ट से विकास होगा. दुनिया के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैटेगरी में जेवर एयरपोर्ट आ गया है. ये एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है, जबकि विश्व में छठे नंबर का एयरपोर्ट है."
नोएडा की रोड कनेक्टिविटी अच्छी
महेश शर्मा ने कहा, "मेरे संविधान क्षेत्र में 27 लाख वोट हैं. आज जिनती ग्रीनरी (हरियाली) नोएडा-गौतमबुद्ध नगर में है. वो काबिलेतारीफ है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली से कई ज्यादा बेहतर है. रोड कनेक्टिविटी अच्छी है. अगले छह महीने में जहां से आप डीएनडी में एंट्री करते हैं, चिल्ला रेगुलेटर से जो साढ़े 5 किलोमीटर का रोड है, उसका काम 30 फीसदी पूरा हो चुका है. बाकी काम 10 से 12 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इससे एंट्री का ट्रैफिक ब्लॉक खत्म हो जाएगा." महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ये दिक्कत अभी भी है. इसका कारण बेतरतीब प्लानिंग है.
ये भी पढ़ें:-
NDTV Real Estate Conclave: कैसा होगा सपनों का मकान, कितना सस्ता कितना आलीशान? जानें दिग्गजों की राय
नोएडा VS गुरुग्राम : रियल स्टेट सेक्टर के लिए कौन है बेहतर? जाने यहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं