विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

एनडीटीवी इंडिया की ख़बर का असर : नमक घोटाले में दो आईएएस अधिकारी हटाए गए

एनडीटीवी इंडिया की ख़बर का असर : नमक घोटाले में दो आईएएस अधिकारी हटाए गए
तस्वीर में अनिल टुटेजा हैं जिन्हें पंचायत विभाग के संचालक पद से हटाया गया है
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम में हुए पीडीएस घोटाले में एनडीटीवी इंडिया की ख़बर के बाद दो बड़े आईएएस अधिकारियों से उनका पद छीन लिया गया है।

बाई तरफ तस्वीर में है आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला (पहले नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन) जो वर्तमान में परिवार कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव हैं जिनसे ये पद छीन लिया गया है। इसके अलावा अनिल टुटेजा (पूर्व में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी) से भी उनके पंचायत विभाग के संचालक का पद छीन लिया गया है। दोनों अफसरों को सचिवालय में बिना पद के रखा गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एनडीटीवी इंडिया पर दिखाई गई ख़बर के बाद जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता भूपेश बधेल ने ये मामला उठाया और विधायक कवासी लकमा ने दूरदराज़ के इलाकों में पीडीएस की बदहाली की बात कही। सरकार ने एक बार फिर से जांच का भरोसा दिया। ख़बर थी कि कैसे नागरिक आपूर्ति निगम में हुए घोटाले की सच्चाई साफ दिखाई दे रही है और लोगों को खराब क्वालिटी का राशन और नमक पहुंचाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com