मुंबई:
NDTV-डेटॉल का बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान महा क्लीनेथॉन, मुबंई में महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर शुरू हो चुका है. इस अभियान के तहत स्वयंसेवी मिलकर जेजे अस्पताल और उसके आसपास के इलाके की सफाई और उसका सौंदर्यीकरण किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बनेगा स्वच्छ इंडिया के एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन क्लीनेथॉन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.
इसके बाद वाय बी चव्हान हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. भारी बारिश के बावजूद महा क्लीनेथॉन के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में लोगों का तांता लगा हुआ है. यह सफाई अभियान NDTV - डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन का हिस्सा है जिसका यह तीसरा साल है.
इस सफाई अभियान के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बनेगा स्वच्छ इंडिया के एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन के साथ हज़ारों की संख्या में स्वंयसेवी पहुंचे हुए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बनेगा स्वच्छ इंडिया के एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन क्लीनेथॉन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.
इसके बाद वाय बी चव्हान हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. भारी बारिश के बावजूद महा क्लीनेथॉन के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में लोगों का तांता लगा हुआ है. यह सफाई अभियान NDTV - डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन का हिस्सा है जिसका यह तीसरा साल है.
इस सफाई अभियान के तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बनेगा स्वच्छ इंडिया के एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन के साथ हज़ारों की संख्या में स्वंयसेवी पहुंचे हुए हैं.
Wow! That's quite a gathering in the rain! #MahaCleanathon @SrBachchan @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/uQgGTb7owc
— Vikram Chandra (@vikramchandra) September 3, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वच्छ भारत अभियान, बनेगा स्वच्छ इंडिया, अमिताभ बच्चन, देवेंद्र फडणवीस, Maha Cleanathon, Banega Swachh India, Swacch Bharat Abhiyaan, Amitabh Bachchan, महा क्लीनेथॉन