विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2024

NCW ने रेखा शर्मा पर ‘अभद्र’ टिप्प्णी के लिए महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा

NCW ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और यह गरिमा के साथ रहने के एक महिला के अधिकार का उल्लंघन है. आयोग ने पाया कि यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 के अंतर्गत आती है.’’

NCW ने रेखा शर्मा पर ‘अभद्र’ टिप्प्णी के लिए महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने अपनी अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है. ‘एक्स' पर पोस्ट किये गये एक वीडियो पर टीएमसी सांसद के टिप्पणी करने के एक दिन बाद आयोग ने यह रुख अख्तियार किया. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ के स्थल पर एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के पहुंचने को दिखाया गया था जिस पर टिप्पणी करते हुए महुआ ने लिखा, ‘‘वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं.'' महुआ ने इसके बाद अपनी पोस्ट को हटा दिया था.

वास्तविक पोस्ट में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के पीछे छाता पकड़कर चल रहा है.

एनसीडब्ल्यू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और यह गरिमा के साथ रहने के एक महिला के अधिकार का उल्लंघन है. आयोग ने पाया कि यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 के अंतर्गत आती है.''

NCW ने टिप्‍पणियों को लेकर की निंदा 

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि वह अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है और मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है.

एनसीडब्ल्यू ने लिखा, ‘‘मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और तीन दिनों के भीतर आयोग को एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट से अवगत कराया जाना चाहिए.''

‘एक्स' पर एनसीडब्ल्यू के पोस्ट पर ‘रिपोस्ट' करते हुए मोइत्रा ने लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस आए, कृपया इन स्वत: संज्ञान आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें. अगर आपको अगले तीन दिनों में त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए मेरी आवश्यकता हो तो मैं नदिया में हूं.''

महुआ ने कसा था NCW अध्‍यक्ष पर तंज 

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष पर स्पष्ट रूप से तंज कसते हुए महुआ ने कहा, ‘‘मैं अपना छाता खुद संभाल सकती हूं.''

एक अन्य पोस्ट में मोइत्रा ने शर्मा द्वारा किए गए पोस्ट के कई ‘स्क्रीनशॉट' साझा किए और कहा कि उन पोस्ट के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए.

इस पोस्ट में एक पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट' शामिल था जिसमें शर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘मूर्ख' कहा था. एक अन्य पोस्ट में शर्मा ने कहा, 'महात्मा गांधी एक अच्छे बेटे नहीं हो सकते, हम उन्हें राष्ट्रपिता कैसे कहते हैं....''

एनसीडब्ल्यू ने बिरला को लिखे पत्र में अनुरोध किया कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले की जांच कराकर मोइत्रा के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि यह ‘अभद्र' टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह गरिमा के साथ रहने के एक महिला के अधिकार का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें :

* स्वाति मालीवाल केस : NCW के समक्ष पेश नहीं हुए बिभव कुमार; उनकी पत्नी ने नोटिस लेने से मना किया
* "112 पर कॉल करूंगी... आप मुझे टच नहीं..." : स्वाति मालीवाल का मारपीट वाले दिन का VIDEO आया सामने
* "सदमे में थीं स्‍वाति मालीवाल...": राष्‍ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ने बयां किया आप नेता का दर्द

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com