विज्ञापन
This Article is From May 24, 2011

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, नौ जवान शहीद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में नौ जवान शहीद हो गए हैं। इनमें गरियाबंद के एडिशनल एसपी राजेश पवार भी शामिल हैं। इन सभी के शव उड़ीसा−छत्तीसगढ़ सीमा पर सोनाबेड़ा के पास मिले हैं। एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन करके लौट रहे थे। रास्ते में उनकी जीप खराब हो गई है और उन्हें ट्रैक्टर से लौटना पड़ रहा था। इसी दौरान नक्सलियों से उनका सामना हुआ और सभी शहीद हो गए। घने जंगली इलाके में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय पुलिस दल के वाहन पर नक्सलियों के हमले के बाद से यह सभी लापता थे। अपर पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने कहा कि नक्सलियों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पवार के नेतृत्व वाले पुलिस के 10 सदस्यीय दल पर तब हमला किया जब वे ट्रैक्टर से रायपुर जिले के गारियाबंद लौट रहे थे। उन्होंने कहा, "दो नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की सूचना मिलने पर पुलिस दल बोलेरो जीप से उड़ीसा सीमा पर गया था लेकिन बाद में जीप में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्होंने एक ट्रैक्टर किराए पर लिया था।" (इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नक्सली, मुठभेड़, छत्तीसगढ़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com