विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 22, 2023

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश में बन रहीं सभी 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगा

देश में सुरंग निर्माण की प्रक्रिया को और मजबूत और कारगर बनाने के लिए NHAI ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया

Read Time: 2 mins
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश में बन रहीं सभी 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में एक हिस्से के धंसने से 41 मजदूर उसमें 11 दिन से फंसे हैं.
नई दिल्ली:

निर्माण के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देश भर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करने का फैसला किया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में इस फैसले का खुलासा किया गया है.

साथ ही, देश में सुरंग निर्माण की प्रक्रिया को और मजबूत और कारगर बनाने के लिए NHAI ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) भी साइन किया है. इस समझौते के तहत केआरसीएल NHAI की परियोजनाओं के लिए सुरंग निर्माण और ढलान स्थिरीकरण (Slope Stabilization) से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा से जुड़ी विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया कराएगा. KRCL सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट भी करेगा और ज़रूरी Remedial Measures भी सुझाएगा.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक NHAI के अधिकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के विशेषज्ञों की एक टीम के साथ-साथ अन्य सुरंग विशेषज्ञों के साथ सभी 29 निर्माणाधीन सुरंग परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और सात दिनों के भीतर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे.

देश में 29 निर्माणाधीन सुरंगों की लम्बाई लगभग 79 किलोमीटर है. इनमें 12 निर्माणाधीन  सुरंगें हिमाचल प्रदेश में, छह जम्मू और कश्मीर में,  महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में दो-दो और मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली में एक-एक सुरंग हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के चार लाख से अधिक फर्जी छात्रों के खिलाफ CBI ने प्राथमिकी दर्ज की
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश में बन रहीं सभी 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगा
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Next Article
बंदूक छोड़कर बैट-बॉल से दोस्ती कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी, कैसे दुनिया का दिल जीत रहे हैं?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;