
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने द्रमुक संरक्षक से मुलाकात की। ममता बनर्जी के नेतत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन से हटने के बाद 18 सांसदों वाली द्रमुक कांग्रेस गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।
एक महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने द्रमुक संरक्षक से मुलाकात की। ममता बनर्जी के नेतत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन से हटने के बाद 18 सांसदों वाली द्रमुक कांग्रेस गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।
करुणानिधि के सीआईटी कॉलोनी स्थित आवास पर बैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। द्रमुक सूत्रों ने कहा कि मुलाकात के दौरान सिर्फ दोनों नेता ही मौजूद थे।
नारायणसामी ने पिछले महीने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दूत के रूप में करुणानिधि से मुलाकात की थी जिस दौरान उन्होंने द्रमुक नेताओं ए राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफे से खाली पड़े कैबिनेट के दो पदों को भरने के मुद्दे पर चर्चा की।
बहरहाल उस समय करुणानिधि ने खाली पड़े पदों के लिए पार्टी की तरफ से किसी को नामांकित करने से इनकार कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं