विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

Narayanpur Election Results 2023: जानें, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

नारायणपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 176289 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 58652 ने कांग्रेस उम्मीदवार चंदन कश्यप (ई) को वोट देकर जिताया था, जबकि 56005 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप 2647 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Read Time: 3 mins
Narayanpur Election Results 2023: जानें, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के दक्षिण क्षेत्र में मौजूद है नारायणपुर जिला, जहां बसा है नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 176289 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चंदन कश्यप (ई) को 58652 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप को 56005 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 2647 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में नारायणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 54874 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चंदन सिंह कश्यप को 42074 वोट मिल पाए थे, और वह 12800 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केदारनाथ कश्यप को कुल 48459 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजू राम नेताम दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 26824 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 21635 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

ध्यान रहे कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद पर बैठे थे. इन्हीं नतीजों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमन सिंह की 15 साल तक चली सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया था, क्योंकि इस चुनाव में BJP महज़ 15 सीटें अपनी झोली में डाल पाई थी. 2018 में छत्तीसगढ़ में सत्ता कैसे बदली, इसे समझने के लिए वर्ष 2013 के चुनाव नतीजों पर भी नज़र डालनी होगी. उस समय BJP को 49 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस को 41, लेकिन दोनों के बीच वोट शेयर का अंतर 1 फीसदी से भी कम रहा था. अब भूपेश बघेल सरकार के पास राज्य में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की चुनौती है, जबकि BJP एन्टी-इन्कम्बेन्सी के सहारे फिर सत्ता पाने की जुगत में लगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा में LJP के नेता चिराग पासवान के भाषण की क्यों है इतनी चर्चा?
Narayanpur Election Results 2023: जानें, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को
नीट परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, बोले- 'CBI जांच से कुछ नहीं होगा'
Next Article
नीट परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, बोले- 'CBI जांच से कुछ नहीं होगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;