नायब सिंह सैनी एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कई बड़े नेताओं की दावेदारी के बाद केंद्रीय नेतृत्व की ओर से ये बयान सामने आया है. चुनाव के दौरान भी बीजेपी नेतृत्व की ओर से कहा गया था कि अगर फिर से हमारी सरकार बनती है तो नायब सिंह सैनी ही सीएम बनेंगे.
मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में साढे़ चार साल सरकार चलाने के बाद बीजेपी ने उन्हें हटाकर छह महीनों के लिए नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था. इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान भी सैनी के नेतृत्व में ही बीजेपी मैदान में उतरी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर लाडवा से जीत पर नायब सिंह सैनी को बधाई दी है.
हरियाणा में बीजेपी जीत ओर आगे बढ़ रही है. 90 सदस्यीय विधानसभा में से 49 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, रुझान अब जिस दिशा में स्थिर होते दिख रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि भाजपा हरियाणा में शानदार, निर्णायक और ऐतिहासिक विजय की तरफ आगे बढ़ रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा का आज तक का सबसे शानदार प्रदर्शन होगा.''
वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को शानदार बताया. उन्होंने दो टूक कहा कि कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में. ये लोकतंत्र की जीत है और जो लोग यह कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र खत्म हो चुका है, उन लोगों को यह जनता का करारा जवाब है.
उन्होंने आगे कहा, “ये कहना गलत नहीं होना चाहिए कि हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति भाजपा के पक्ष में है. हर कोई भाजपा के साथ खड़ा है. चाहे वो किसान हो, पहलवान हो या जवान हो, क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा इस बार हैट्रिक बनाने जा रही है और कांग्रेस पार्टी का विकेट गिर चुका है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं