
नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. इससे पहले महल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिससे शहर में तनाव पहले ही बढ़ गया था. इस हिंसा के बाद कई इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.
रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में एक और झड़प हुई. एक अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और इलाके में घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की. हंसपुरी इलाके के एक स्थानीय महिवा ने कहा कि उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. 8-10 वाहनों में आग लगा दी.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: A local from the Hansapuri area says, " They vandalised shops...they set fire to 8-10 vehicles" https://t.co/dulJLlh1kV pic.twitter.com/187EPOlWzC
— ANI (@ANI) March 17, 2025
इन इलाकों में कर्फ्यू लागू
नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने बताया कि नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा.
#WATCH | Maharashtra: Vehicles torched and stones pelted in Hansapuri area of Nagpur; further details awaited.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Earlier, another clash had broken out in the Mahal area of Nagpur between two groups. pic.twitter.com/bT6hzfw8vc
औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाये जाने की अफवाह फैलने के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई. इस दौरान किये गये पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस को सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.
पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं