
Nagpur Violence Case: नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 91 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इनमें से 4 एफआईआर नागपुर साइबर सेल ने दर्ज की है. साइबर पुलिस ने नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी स्थानीय नेता और माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के नागपुर अध्यक्ष फहीम खान और पांच अन्य के खिलाफ राजद्रोह और अशांति के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. फहीम खान को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) लोहित मतानी ने बताया कि साइबर अपराध विभाग ने ‘फेसबुक', ‘एक्स', ‘इंस्टाग्राम' और ‘यूट्यूब' अधिकारियों से उनके मंच पर मौजूद 230 प्रोफाइल के बारे में जानकारी मांगी है और इन पर रोक लगाये जाने का आग्रह किया है. जैसे ही विभाग को सूचना मिलेगी, आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फहीम खान 2024 के लोकसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उसे 1,000 वोट मिले थे. फहीम के पिता बुर्का बेचते हैं और उनकी साइकिल मरम्मत की दुकान भी है. फहीम के सुन्नी यूथ फोर्स से भी संबंध हैं. फहीम सीसीटीवी मरम्मत का काम करता है और कॉलेज ड्रॉपआउट है.
सोशल मीडिया बना हिंसा भड़काने का जरिया

अधिकारी ने बताया कि उनकी जांच से पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा किए जाने के बाद शुरू में गलत सूचना फैलाई गई, जिससे हिंसा और भड़क गई. मतानी ने बताया कि साइबर पुलिस की प्राथमिकी में ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी' (एमडीपी) के नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार रात को मध्य नागपुर के कई इलाकों में उत्पात मचाया था.
अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल

हिंसा में पुलिस उपायुक्त रैंक के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. मतानी ने बताया कि फहीम खान ने औरंगजेब की कब्र को हटाये जाने की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शन का एक वीडियो संपादित किया और इसे (सोशल मीडिया पर) प्रसारित किया. प्रदर्शन के भड़काऊ वीडियो बनाने और हिंसा भड़काने के लिए इन्हें प्रसारित करने के संबंध में चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं. इसके अलावा और अधिक दंगे भड़काने के लिए हिंसा के वीडियो (सोशल मीडिया पर) साझा किए गए.
कर्फ्यू यहां से हटा
इससे दंगा और भड़क गया. पुलिस ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया. हालांकि, बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे से पूरी तरह नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं