विज्ञापन

नागालैंड आपदा प्रबंधन बीमा लागू करने वाला पहला राज्य बना, जानें इससे क्या फायदा होगा

नागालैंड सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आपदा जोखिम हस्तांतरण पैरामीट्रिक बीमा समाधान (डीआरटीपीएस) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

नागालैंड आपदा प्रबंधन बीमा लागू करने वाला पहला राज्य बना, जानें इससे क्या फायदा होगा
नागालैंड सीएम नेफियो रियो

नागालैंड आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने एसबीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. आपदा तैयारियों की दिशा में नागालैंड सरकार की तरफ से ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. राज्य सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आपदा जोखिम हस्तांतरण पैरामीट्रिक बीमा समाधान (डीआरटीपीएस) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

आपदा बीमा को लागू करने का क्या मकसद

इसी के साथ नागालैंड इस आपदा प्रबंधन बीमा को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने घोषणा की कि नई बीमा साझेदारी का उद्देश्य राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से बचाना है. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और नागालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) के बीच हस्ताक्षरित समझौता पूरे राज्य के लिए व्यापक कवरेज सुनिश्चित करता है. मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा कि उनकी सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने शुक्रवार को डीआरटीपीएस के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. 

नागालैंड सीएम ने एक्स पर दी जानकारी

समझौता ज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से तीन वर्ष की अवधि के लिए हस्ताक्षर किये गये. नागालैंड सीएम ने एक्स पर लिखा, "राज्य सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने डीआरटीपीएस के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिससे नागालैंड इस आपदा प्रबंधन बीमा को लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया. एक पैरामीट्रिक बहु-वर्षीय जोखिम हस्तांतरण समाधान, यह राज्य के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा करने और आपदा के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने में सहायता करेगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
नागालैंड आपदा प्रबंधन बीमा लागू करने वाला पहला राज्य बना, जानें इससे क्या फायदा होगा
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com