विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

IPO 2023: मुथूट माइक्रोफिन के शेयर इश्यू प्राइस से 55% से अधिक गिरावट के साथ हुए लिस्टेड

Muthoot Microfin IPO Listing Today: मुथूट माइक्रोफिन के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को इश्यू के आखिरी दिन गत बुधवार को 11.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए 277-291 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया गया था.

IPO 2023: मुथूट माइक्रोफिन के शेयर इश्यू प्राइस से 55% से अधिक गिरावट के साथ हुए लिस्टेड
Muthoot Microfin का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 4,670.63 करोड़ रुपये रहा. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

मुथूट समूह की माइक्रो फाइनेंस मुथूट माइक्रोफिन के शेयर मंगलवार को इश्यू मूल्य 291 रुपये से पांच प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ लिस्टेड हुए.बीएसई पर शेयर ने इश्यू मूल्य से 4.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 278 रुपये पर शुरुआत की. इसके बाद में यह 8.83 प्रतिशत गिरकर 265.30 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर लिस्टेड हुए. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 4,670.63 करोड़ रुपये रहा.

मुथूट माइक्रोफिन के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को इश्यू के आखिरी दिन गत बुधवार को 11.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए 277-291 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया गया था.

इसके अलावा आज सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर इश्यू प्राइस 360 रुपये से करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को बाजार में लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर ने 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की. इसके बाद में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 323.95 रुपये पर आ गए.जबकि एनएसई पर शेयर 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340 रुपये पर लिस्ट हुए.

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 15.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com