
हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में मौजूद है कटनी जिला, जहां बसा है मुरवारा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 235857 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल को 79553 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मिथलेश जैन एडवोकेट को 63473 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 16080 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मुरवारा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 87396 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार फिरोज अहमद को 40258 वोट मिल पाए थे, और वह 47138 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मुरवारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार को कुल 51604 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रियदर्शन गौर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 21538 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 30066 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं