विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

हत्या या आत्महत्या? पुणे में भीमा नदी में मिले सभी 7 शव एक ही परिवार के, 5 गिरफ्तार

सभी शव एक-एक कर दौंड तालुका के परगांव क्षेत्र में भीमा नदी के तल में 18 से 22 जनवरी के बीच मिले थे. मृतकों में पुरुष, महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं. सभी शव एक ही परिवार के हैं.

हत्या या आत्महत्या? पुणे में भीमा नदी में मिले सभी 7 शव एक ही परिवार के, 5 गिरफ्तार
पुणे:

पुणे के दौंड में भीमा नदी में मिले शवों के मामले के नया खुलासा हुआ है. सभी 7 शव एक ही परिवार के थे इसलिए पुलिस पहले जहां इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला मान रही थी. वहीं अब इसमें हत्या की साजिश का सुराग मिला है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. शक है कि सभी की हत्या कर शव  को नदी में फेंका गया था. ये सभी शव एक-एक कर दौंड तालुका के परगांव क्षेत्र में भीमा नदी के तल में 18 से 22 जनवरी के बीच मिले थे. मृतकों में पुरुष, महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं. सभी शव एक ही परिवार के हैं.

बताते चलें कि घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि मरने वालों में एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी और दामाद और तीन पोते शामिल हैं. पुलिस इंस्पेक्टर ने शव को लेकर कहा था कि शव भीमा नदी के तल में एक दूसरे से 200 से 300 मीटर की दूरी पर पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com