रॉकी यादव, आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है
पटना:
बिहार में अब अपराधियों को सुप्रीम कोर्ट का भी डर नहीं रहा. अगर डर होता तो शायद हत्या के मामले में आरोपी रॉकी यादव और उसके हिस्ट्रीशीटर पिता बिंदी यादव गया पुलिस के अधिकारी को धक्का देकर नहीं भाग जाते. दरअसल यह घटना शनिवार सुबह पटना एयरपोर्ट की है.
गया पुलिस का एक अधिकारी, जिसे पहले से यह जानकारी थी कि रॉकी दिल्ली से पटना आ रहा है और उसके बाद गया जाएगा, वहां मौजूद था. रॉकी को हिरासत में लेने की पूरी तैयारी की गई थी. लेकिन रॉकी और उसके पिता को जैसे ही उसने अपना परिचय दिया, दोनों पुलिस अधिकारी को धक्का और गाली देते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर गया के लिए निकल गए.
हालांकि यह बात अलग है कि इस घटना के बाद पुलिस गया तक दोनों बाप-बेटे का पीछा करती रही और रॉकी ने भी पुलिस के दबाव में तंग आकर सीधे कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर पटना के एयरपोर्ट थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर पुलिस अपने ही एक अधिकारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की इस घटना के बाद रॉकी के पिता बिंदी यादव के खिलाफ क्या करवाई करती है. लेकिन पुलिस के कुछ अधिकारियों का कहना है कि अगर बिंदी को इस मामले में जेल नहीं भेजा गया तो पुलिस के मनोबल पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
रॉकी यादव, आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और इस मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार उसने अपनी रिवॉल्वर से गोली चलाई, जिससे आदित्य की मौत हुई. रॉकी जनता दल यूनाइटेड की विधान पार्षद, मनोरमा देवी का बेटा है. इस हत्या के मामले में उसके पिता का नाम भी साजिशकर्ता के रूप में चार्जशीट में शामिल किया गया है.
हालांकि पटना हाईकोर्ट ने बिंदी, रॉकी सबको जमानत दे दी थी. लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रॉकी की जमानत के आदेश पर रोक लगा दी और इसके बाद शनिवार को उसे गया की एक अदालत ने जेल भेज दिया.
लेकिन यह पहली बार नहीं हैं कि रॉकी और उसके समर्थकों ने मारपिट की है. जमानत मिलने के बाद भी रॉकी के समर्थकों ने मीडियावालों की पिटाई की थी और उसके पिता बिंदी यादव पर तो दो दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं. कई मामलो में बिंदी यादव को सजा भी हो चुकी है. लेकिन जानकार मानते हैं कि आखिरकार इस दबंग व्यवहार का परिणाम रॉकी और उसके परिवारवालों को ही भुगतना पड़ेगा.
गया पुलिस का एक अधिकारी, जिसे पहले से यह जानकारी थी कि रॉकी दिल्ली से पटना आ रहा है और उसके बाद गया जाएगा, वहां मौजूद था. रॉकी को हिरासत में लेने की पूरी तैयारी की गई थी. लेकिन रॉकी और उसके पिता को जैसे ही उसने अपना परिचय दिया, दोनों पुलिस अधिकारी को धक्का और गाली देते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर गया के लिए निकल गए.
हालांकि यह बात अलग है कि इस घटना के बाद पुलिस गया तक दोनों बाप-बेटे का पीछा करती रही और रॉकी ने भी पुलिस के दबाव में तंग आकर सीधे कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
इस घटना की जानकारी मिलने पर पटना के एयरपोर्ट थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर पुलिस अपने ही एक अधिकारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की इस घटना के बाद रॉकी के पिता बिंदी यादव के खिलाफ क्या करवाई करती है. लेकिन पुलिस के कुछ अधिकारियों का कहना है कि अगर बिंदी को इस मामले में जेल नहीं भेजा गया तो पुलिस के मनोबल पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
रॉकी यादव, आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और इस मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार उसने अपनी रिवॉल्वर से गोली चलाई, जिससे आदित्य की मौत हुई. रॉकी जनता दल यूनाइटेड की विधान पार्षद, मनोरमा देवी का बेटा है. इस हत्या के मामले में उसके पिता का नाम भी साजिशकर्ता के रूप में चार्जशीट में शामिल किया गया है.
हालांकि पटना हाईकोर्ट ने बिंदी, रॉकी सबको जमानत दे दी थी. लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रॉकी की जमानत के आदेश पर रोक लगा दी और इसके बाद शनिवार को उसे गया की एक अदालत ने जेल भेज दिया.
लेकिन यह पहली बार नहीं हैं कि रॉकी और उसके समर्थकों ने मारपिट की है. जमानत मिलने के बाद भी रॉकी के समर्थकों ने मीडियावालों की पिटाई की थी और उसके पिता बिंदी यादव पर तो दो दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं. कई मामलो में बिंदी यादव को सजा भी हो चुकी है. लेकिन जानकार मानते हैं कि आखिरकार इस दबंग व्यवहार का परिणाम रॉकी और उसके परिवारवालों को ही भुगतना पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, सुप्रीम कोर्ट, हत्या, रॉकी यादव, हिस्ट्रीशीटर, बिंदी यादव, गया पुलिस, आदित्य सचदेव हत्याकांड, बिहार न्यूज, Murder Accused, Rocky Yadav, Policeman, Surrender, Gaya Court, Bindi Yadav, Bihar, Bihar News