लड़कियों के एक समूह ने एक बहस के बाद एक स्कूली लड़की को लात मारी, मुक्का मारा, कोहनी मारी और बाल पकड़कर घसीटा, मुंबई से परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है.
दो हफ्ते पहले हुई यह घटना वर्सोवा के यारी रोड इलाके की बताई गई थी. अपशब्दों से भरे परेशान करने वाले वीडियो में लड़कियों का एक झुंड स्कूल ड्रेस पहने एक लड़की को बेरहमी से मुक्का मार रही है, जबकि वह जमीन पर गिर रही है. हमलावर और पीड़ित सभी नाबालिग हैं.
लड़की उठती है, अपना सिर पकड़ती है और अपने दोस्त के पास चली जाती है. फिर हमलावरों में से एक चिल्लाता है "इधर आ, इधर आ (यहां आओ, यहां आओ), और इसके बाद अपशब्द कहता है.
कोई हस्तक्षेप नहीं करता. स्कूटर पर सवार कुछ लोग रुकते हैं और देखते हैं. एक गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन अपनी साइकिल रोककर दूर से देखता है. लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता है.
“पानी मैं डाल (उसे पानी में फेंक दो)”, दूसरा चिल्लाया. वीडियो में दिखाया गया है कि वे सभी फिर से एकजुट होते हैं और उसे जमीन पर खींचते हैं और फिर से घूंसे और लात मारते हैं. पीड़ित को हिंसक तरीके से इधर-उधर खींचा जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक हमलावर उसकी पीठ पर चढ़ जाता है और उस पर ताबड़तोड़ मुक्के मारना शुरू कर देता है.
एक लड़का अंदर आता है और लड़की को खींचता है और उसे चले जाने के लिए कहता है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और स्नेहा फाउंडेशन द्वारा बाल कल्याण समिति की मदद से सभी लड़कियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग की गई. संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है.
पुलिस ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने प्रसारित किया." एक्स पर पुलिस ने कहा, "वर्सोवा में एक लड़की पर हमले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, निर्भया स्क्वाड (महिलाओं/बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए विशेष सेल) ने एक जांच की। जांच के दौरान, यह पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रही सभी लड़कियां नाबालिग हैं और एक ही इलाके की हैं, एक छोटी सी बात पर बहस के कारण उनके बीच लड़ाई हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं