विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

मुंबई में टूटे कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड,24 घंटे में सामने आए 11 हजार से ज्यादा मरीज

मुंबई में कुल 3 लाख 71 हजार 628 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं. मुंबई में एक्टिव केस की तादाद भी 68, 502 तक पहुंच गई है. जबकि अभी तक 11,776 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई में टूटे कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड,24 घंटे में सामने आए 11 हजार से ज्यादा मरीज
Mumbai Coronavirus Cases :
मुंबई:

Mumbai Coronavirus Cases Today : मुंबई में कोरोनावायरस के एक दिन में नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महानगर मुंबई में रविवार को 11,163 कोरोना के मरीज (Coronavirus Cases) सामने आए. जबकि इन्हीं बीते 24 घंटों के दौरान 25 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई.इससे महाराष्ट्र की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 52, 445 तक पहुंच गए हैं. मुंबई में कुल 3 लाख 71 हजार 628 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं. मुंबई में एक्टिव केस की तादाद भी 68, 502 तक पहुंच गई है. जबकि अभी तक 11,776 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई में रिकवरी रेट घटकर 82 फीसदी पर आ गया है, जबकि डेथ रेट बढ़कर 1.61 फीसदी पहुंच गया है. मुंबई में हर 42 दिन में कोरोना के मामले दोगुना हो रहे हैं. राजधानी में आईसीयू बेड की संख्या 1899 है, जबकि 1168 वेंटीलेटर युक्त बेड हैं. ऑक्सीजन बेड की संख्या 9841है. औद्योगिक राजधानी में एक्टिव कंटेनमेंट जोन 74 हैं. जबकि 700 इमारतें कोरोनावायरस के मामलों के विस्फोट के चलते सील हैं. पिछले 24 घंटे में 30139 लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की गई है. हाई रिस्क कांटैक्ट ट्रेसिंग 990 तक रही है.

मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9 हजार से ज्यादा और शुक्रवार को 8800 से ज्यादा केस आए. जबकि महाराष्ट्र में शनिवार को 50 हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हुए थे, जो देश के कुल मामलों का 60 फीसदी से भी ज्यादा थे. जबकि शुक्रवार को महाराष्ट्र में 48 हजार के ऊपर केस थे.

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बीएमसी (BMC) ने मरीजों के लिए पर्याप्त बेड का इंतजाम करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शहर में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सा केंद्रों में और अधिक बेड की व्यवस्था करने का फैसला किया है. 

शनिवार को रिकॉर्ड 9108 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 49 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में सोमवार से नाइट कर्फअयू लगाने का फैसला किया गया है.

कोरोना को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, जिसे कल शाम 8 बजे से लागू किया जाएगा. रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और दिन भर धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत 5 से ज़्यादा लोग जमा नहीं होंगे. इसके साथ ही वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक स्ट्रिक्ट लॉकडाउन रहेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com